चन्दौली- नौगंढ,गोवंश आश्रय स्थल चकचुईया सफाई कर्मचारी कर रहे हैं कोरमपूर्ति, आखिरकार क्यों दम तोड़ रहे हैं पशु

नौगढ़ ,चन्दौली - गोवंश आश्रय स्थल चकचुईया नौगढ़ चंदौली ड्यूटी पर तैनात सफाई कर्मचारी द्वारा पूछा गया कि गोवंश आश्रय स्थल पर आज कोई डॉक्टर आए थे या नहीं नहीं ड्यूटी पर तैनात सफाई कर्मचारी द्वारा बोला गया कि मुझे मालूम नहीं है इस बारे में किसी प्रकार की कोई भी बात नहीं बता सकता मौके पर पाया गया कि गोवंश आश्रय स्थल में चार पशु बीमार पड़े थे जिसमें दो बड़े पशु थे जो कि बाउंड्री के लगभग तार के खंभे से सटे हुए थे सफाई कर्मचारी द्वारा पूछा गया कि इनका इलाज चल रहा है या नहीं सफाई कर्मचारी द्वारा बताया गया कि इस बारे मे मै नहीं बता सकता मौके पर पाया गया कि वहां पर कोई डॉक्टर नहींथे फोन के माध्यम से डॉक्टर राकेश कुमार गौतम डॉक्टर पंकज सिंह पटेल से पूछा गया कि गो वंश स्थल पर पशुओं का इलाज करने के लिए आज गए थे कि नहीं डॉक्टर द्वारा बोला गया कि आप कौन हैं संवादाता द्वारा बताया कि मैं दैनिक भास्कर का संवादाता हूं तथा उनसे पूछा गया कि आप आज इलाज के लिए गए थे कि नहीं बोला कि मैं आज गया था ड्यूटी पर तैनात सफाई कर्मचारी द्वारा बताया गया कि डाक्टर नहीं आए थे सुरक्षा व्यवस्था की इंतजाम बहुत ही घटिया पाई गई अलाव की व्यवस्था नहीं थी ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों के रहने की व्यवस्था नहीं थी पानी की व्यवस्था में अनियमितता पाई गई ठंड से कांपते हुए मौके पर मौजूद मिले और वहां पर लाइट की व्यवस्था नहीं थी बारिश से बचने के लिए वहां पर प्लास्टिक की व्यवस्था नहीं की गई है बारिश से बचने के लिए चादर की व्यवस्था जो पूर्व में की गई थी वही है इसमें किसी पर कोई व्यवस्था नहीं की गई है