तीसरे दिन अतिक्रमण हटाव अभियान के दौरान विवादों में घिरा रहा स्थानीय प्रशासन।

मौदहा हमीरपुर। तीसरे दिन का अतिक्रमण हटाव अभियान भारी गहमागहमी के बीच सम्पन्न हुआ, जिसमें बड़ा चौराहा से अभियान शुरू होते ही एक सभासद द्वारा किया गया अतिक्रमण को न हटाने से स्थानीय प्रशासन खासकर अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका विवादों के घेरे में घिर गये व भारी जनाक्रोश के बाद उन्हें अपनी ग़लती का अहसास हुआ और सभासद द्वारा किया गया अतिक्रमण हटाने के साथ नगर में अतिक्रमण हटाव अभियान जारी रखा गया और मोर्चा संभालने के लिए उपजिलाधिकारी को मौके पर पहुंचना पड़ा।
अवगत हो कि कस्बे में आज तीसरे दिन बड़े चौराहे से नगर की ओर अतिक्रमण हटाव अभियान शुरू किया गया जिसमें अभियान को शुरू करते ही जगह जगह भारी जनाक्रोश का सामना करना पड़ा, हालांकि प्रशासन ने मौके की नजाकत को समझते हुए लोगों की बातें सुनी और सड़क किनारे बनी नालियों तक अतिक्रमण हटाने का काम किया गया। शाम 4:30 बजे से शुरू हुआ अतिक्रमण हटाव अभियान 7 बजे बस स्टैंड से पहले फत्तेपुर मोड़ तक ही पहुंच सका।इस बीच अतिक्रमण हटाने के दौरान लगातार भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मौके में पहुंचना होता है और स्थानीय प्रशासन को धमकी भरे स्वरों में चेतावनी भी दी जाती है और इसके बाद सभी कार्यकर्ता मंथन भी करते हैं कि बंश नाले के ऊपर बने शोरूम का अतिक्रमण कैसे हटवाया जाए, हालांकि नाले पर किये गए अतिक्रमण करने वालों के यहां भी अपने आप को बड़ा भाजपा नेता मानने वाले लोग प्रतिदिन का उठना बैठना बनाए हुए हैं, जिस पर यह तो तय है कि आने वाले कल के दौरान एक ही पार्टी के अलग अलग नेताओं के बीच मनमुटाव होना भी जगजाहिर है तो दूसरी ओर प्रशासन लोगों के जनाक्रोश को देखते हुए भेदभाव रहित काम करने में जुटा हुआ है। फिलहाल कल के अतिक्रमण हटाव अभियान के दौरान एसडीएम सुरेन्द्र कुमार सिंह, अधिशाषी अधिकारी सुशील कुमार दोहरे, मौदहा कोतवाल पवन कुमार पटेल सहित पुलिस बल व व्यापारियों व दर्शकों की भीड़ इकट्ठा रही, जिन्हें हटाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।