खेरागढ़ के निवर्तमान विधायक महेश गोयल ने क्षेत्र की जलसमस्या को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात

खेरागढ़। निवर्तमान विधायक महेश कुमार गोयल ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से क्षेत्र की जल की समस्या को लेकर मुलाकात की।
निवर्तमान विधायक महेश कुमार गोयल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खेरागढ़ तहसील के अधिकतर हिस्सों को डार्क जोन में चले जाने की स्थिति के बारे में अवगत कराया। साथ ही उन्होंने पड़ोसी राज्य राजस्थान से चंबल नदी के पानी को खेरागढ़ तहसील में लाने की बात कही।
आपको बता दें कि राजस्थान के धौलपुर जिले से चालू चंबल नदी के पानी की पाइप लाइन द्वारा राजस्थान के कई जिलों में चंबल नदी का मीठा पानी घर-घर पहुंचा रही है।
खेरागढ़ तहसील राजस्थान सीमा के किनारे बसी हुई है जिसके कारण राजस्थान से चंबल नदी का मीठा पानी खेरागढ़ तहसील में आने के उसे ज्यादा दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी।
निवर्तमान विधायक महेश कुमार गोयल ने बताया कि चंबल नदी के पानी को लाने के सुझाव को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ी गंभीरता से सुना और क्षेत्र में पानी की समस्या को बहुत जल्द दूर करने का आश्वासन दिया।