मैक्स गाड़ी में लोड बाजरे की करब में लगी भीषण आग, चालक और युवक के साहस से टला बड़ा हादसा

खेरागढ़ (आगरा)।

खेरागढ़ क्षेत्र में शुक्रवार को बाजरे से भरी एक मैक्स गाड़ी में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। देखते ही देखते गाड़ी लपटों से घिर गई, लेकिन चालक और एक युवक ने हिम्मत नहीं हारी। दोनों ने जलती हुई गाड़ी को ट्यूबवेल तक दौड़ाकर ले जाकर एक बड़ा हादसा होने से टाल दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गाड़ी में लदा बाजरा अचानक धधकने लगा। आग तेजी से फैलने लगी तो चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए गाड़ी को खेतों की ओर मोड़ा और पास ही के एक ट्यूबवेल के पास पहुंचाया। वहां पहले से मौजूद ग्रामीणों ने ट्यूबवेल और नहर के पानी से आग बुझाने में मदद की।

काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। सौभाग्य से गाड़ी चालक और युवक दोनों सुरक्षित हैं। हालांकि गाड़ी में लदा कुछ बाजरा जलकर राख हो गया।

सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के साथ मिलकर आग बुझाने के प्रयास में जुटी रही। ग्रामीणों ने चालक के साहस और त्वरित निर्णय की सराहना की, जिसकी बदौलत बड़ा हादसा टल गया।आग बुझने का पश्चात चालक गाड़ी लेकर चला