“संकट में साहस, सेवा में समर्पण — कस्बा खेरागढ़ में किया ‘ऑपरेशन उटंगन’ के वीरों का अभिनंदन”

खेरागढ़ (आगरा)। कस्बा खेरागढ़ में शनिवार को अपना घर सेवा समिति द्वारा ?ऑपरेशन उटंगन? के बचाव कार्य में शामिल लोगों को सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह कस्बे के राधा पैलेस में भव्य रूप से आयोजित हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलन, माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर की गई। अग्रवाल समाज के अध्यक्ष जगदीश मित्तल ने समारोह की अध्यक्षता की, जबकि अध्यापक सूरज शर्मा ने संचालन किया।

समिति ने एसीपी खेरागढ़ प्रीता सिंह, चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू, थाना प्रभारी मदन सिंह, एसएसआई विजेंद्र कुमार, के.पी. सिंह, स्थानीय तैराक अमित राजपूत और कंप्रेशर मशीन संचालकों को शॉल, पटका व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि 'ऑपरेशन उटंगन' में कंप्रेशर मशीन की तकनीक बेहद कारगर साबित हुई, जिससे गहरे गड्ढे में फंसे युवकों के शव निकाले जा सके। कुसियापुर निवासी तैराक अमित राजपूत ने अपने साहस का परिचय देते हुए दो युवकों के शव बाहर निकाले थे। घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी मदन सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क किया और राहत व बचाव कार्य शीघ्र कराने का आग्रह किया।�

उन्होंने रेस्क्यू टीम, स्थानीय गोताखोरों और मशीन ऑपरेटरों का मनोबल बढ़ाया। चेयरमैन ने पीड़ित परिवारों को सांत्वना दी और शासन-प्रशासन के माध्यम से हर संभव सहयोग सुनिश्चित कराया। उनके प्रयासों से रेस्क्यू कार्य में बेहतर समन्वय बना रहा, जिससे अभियान समय पर पूरा हो सका।

समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि संकट की इस घड़ी में हर नागरिक को एकजुट होकर मानवता की सेवा के लिए आगे आना चाहिए। थाना प्रभारी मदन सिंह और एसएसआई विजेंद्र कुमार ने भी मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए वर्दी उतारकर नदी में कूदकर शव निकालने में मदद की। प्रशासनिक अधिकारी भी रेस्क्यू ऑपरेशन की समाप्ति तक घटनास्थल पर डटे रहे।

कार्यक्रम के अंत में सभी सम्मानित अतिथियों को समाज के प्रति उनके साहस और सेवा भावना के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

यह सम्मान समारोह न केवल बहादुरी का प्रतीक बना, बल्कि मानवता और सहयोग की मिसाल भी पेश कर गया।

इस अवसर पर समिति के संस्थापक रम्मोलाल अग्रवाल, संरक्षक कृष्ण कुमार पंसारी, अध्यक्ष गिर्राज किशोर सिंघल, सचिव देवेंद्र मित्तल, वित्त सचिव संजय बंसल, प्रमोद मित्तल, प्रभात मंगल, श्रीभगवान मित्तल सहित समिति की महिला टीम भी उपस्थित रही।