आगरा: श्री मथुराधीश जी महाराज मंदिर में भव्य अन्नकूट सेवा और गोवर्धन पूजा

आगरा, 26 अक्टूबर 2025: प्राचीन पुष्टिमार्गीय परंपरा के अनुसार श्री मथुराधीश जी महाराज मंदिर, यमुना किनारा रोड, आगरा में रविवार को भव्य अन्नकूट सेवा और गोवर्धन पूजा का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ श्री गोवर्धन महाराज की पूजा-अर्चना से हुआ। इसके बाद भक्तजन अन्नकूट दर्शन का लाभ प्राप्त कर सके। पूजा के उपरांत सभी उपस्थित श्रद्धालुओं को महाप्रसाद का वितरण किया गया।

इस अवसर पर बृज खंडेलवाल, जगन प्रसाद, जुगल श्रोत्रिय, चतुर्भुज तिवारी, पुरुषोत्तम खंडेलवाल, डॉ. देवाशीष, भट्टाचार्य, गुप्ता, पद्मिनी अय्यर, मुकेश और डॉ. मुकुल पांड्या सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।

आयोजक: गोस्वामी नंदन श्रोत्रिय, श्री मथुराधीश जी महाराज मंदिर ने सभी भक्तों का आभार व्यक्त किया और उनके सपरिवार पधारने पर धन्यवाद दिया।भक्तजन और परिवारों ने इस धार्मिक अवसर पर भाग लेकर प्रभु की कृपा प्राप्त की और उल्लासपूर्ण वातावरण का अनुभव किया।