एक बार फिर याद आया प्रसिद्ध अभिनेता सन्नी देओल का तारीख पर तारीख बढ़ाने वाला डायलॉग।

लेख- जमाल खांन की कलम से।

आडिटर, मौदहा प्रेस क्लब।

मौदहा हमीरपुर। 90 के दशक में बालीवुड द्वारा "दामिनी" नाम की एक मूवी निकाली गई थी, जिसमें प्रसिद्ध अभिनेता तथा गुरूदासपुर से वर्तमान सांसद सनी देओल ने जबरदस्त अभिनय करते हुए अदालत में तारीख पे तारीख देने वाले डायलॉग को बोलते हुए जबरदस्त धमाल मचा दिया था। जिस पर आज भी कहीं कहीं यह डायलॉग सटीक बैठ जाता है। हम बात कर रहे हैं मौदहा विकासखंड की। जहां पर आज एसडीएम की अध्यक्षता में व्यापारियों की अतिक्रमण के संबंध में एक बैठक बुलाकर 10 दिन की तारीख बढ़ा दी गई है, जिसमें अतिक्रमण किये व्यापारियों तथा भू माफियाओं के चेहरे पर मुस्कान झलक आई।

अवगत हो कि योगी सरकार के सत्ता में पुनः वापसी होने के बाद अतिक्रमणकारियों तथा भू माफियाओं पर मुख्य निशानदेही की गई थी और उनके द्वारा कब्जा की गई भूमि पर बुलडोजर चलवा कर नष्ट करने के आदेश दिए गए थे, परंतु जब यह मामला यहां के लोगों द्वारा प्रकाश में लाया गया कि कस्बे में भी मुख्य मार्ग पर व्यापारियों ने अतिक्रमण कर रखा है तो नगरपालिका द्वारा लगातार मुनादी करवाई गई और अतिक्रमण हटाने की चेतावनी भी दी गई लेकिन इस दी गई चेतावनी का अतिक्रमणकारियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा।इसी क्रम में आज अधिकारियों तथा व्यापारियों की मौजूदगी में उपजिलाधिकारी मौदहा सुरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में नगरपालिका परिसर में एक मीटिंग बुलाई गई और उस मीटिंग में व्यापारियों को 10 दिन का समय बढ़ाते हुए 30 तारीख अंतिम तिथि निर्धारित की गई।आपको बता दें कि नगरपालिका द्वारा कराई गई मुनादी के अनुसार पहले अतिक्रमण हटाने की तिथि 20 तारीख निर्धारित की गई थी, लेकिन आज हुई इस समीक्षा बैठक में निर्धारित तिथि को 10 दिन और आगे बढ़ा दिया गया। जिससे अतिक्रमणकारियों तथा भू माफियाओं के हौंसले बढ़ते ही जा रहे हैं। इस दौरान बैठक में नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी सुशील कुमार दोहरे, क्षेत्राधिकारी विवेक यादव, चेयरमैन राम किशोर श्रीवास तथा समस्त व्यापारी मौजूद रहे।