गोकशी कर रहे लोगो को पकड़ने गयी पुलिस पर किया हमला,एक गिरफ्तार

रिपोर्ट इमरान अहमद सिद्दीकी पत्रकार
स्योहारा।सरकार व प्रशासन की तमाम कोशिशों को कुछ असामाजिक तत्व गोकशी करने से बाज़ नही आ रहे हैं इसी क्रम में पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गोकशी करने वालो को रंगीन हाथों पकड़ने का प्रयास किया जिसके बाद जहां एक आरोपी पकड़ा गया तो 3 आरोपी फरार बताए जा रहे हैं,थानाध्यक्ष आशीष तोमर ने बताया कि गत 3 मई की देर रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि पालनपुर मार्ग पर लिप्टिस के बाग में कुछ लोग गोकशी कर रहे हैं जिसके बाद पुलिस टीम में शामिल एसआई यशवीर सिंह मलिक,एसआई प्रशांत,हेड का.पुरषोत्तम, का .सुनील,का.ब्रजेश,का.अमित सहगल ,का शुभम मलिक,का,अजय आदि मोके पर पहुंचे तो वहां गोकशी कर रहे लोगो ने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला कर दिया जिसमें का.सुनील कुमार के हाथ मे छुरी लगने से गहरी चोट लगी थी अंधरे का मौका उठाकर जहां 4 आरोपी फरार हो गए है तो वहीं दिलशाद पुत्र निहाल निवासी मिलकियाँ न को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि भूरा पुत्र इरतिजा,कासीम पुत्र बुंदु,बबलू पुत्र ताहिर व सलमान पुत्र कल्लू की सरगर्मी से तलाश जारी है।
पुलिस ने बताया कि पांचों आरोपियों पर गोहत्या व सम्बंधित धाराओं के अलावा 307 में भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया है,साथ ही मौके पर लगभग 1 कुंटल गोमांस छुरी, चापड़ आदि भी बरामद किया है।