चंदौली:सपा विधायक के आरोपों के बाद एसपी ने ले लिया सज्ञान, सैयदराजा के नवागत थाना प्रभारी का हुआ तबादला

सपा विधायक के आरोपों के बाद एसपी ने ले लिया सज्ञान, सैयदराजा के नवागत थाना प्रभारी का हुआ तबादला

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली- सैयदराजा थाना क्षेत्र के मनराजपुर गांव में हुई युवती की मौत के बाद तत्कालीन थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह को निलंबित करने के साथ ही अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी सुसंगत धाराओं में गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं घटना के बाद सैयदराजा थाने की कमान संभालने के लिए नए थाना प्रभारी के तौर पर संतोष कुमार सिंह को तैनात किया गया। जिसके बाद नए थाना प्रभारी पर भी सवाल खड़े होने लगे। जहां बुधवार की दोपहर सकलडीहा के सपा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि युवती की मौत मामले में सस्पेंड किए गए तत्कालीन थानाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह और सैयदराजा के नवागत थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह के बीच जीजा साले का संबंध है इसको लेकर उन्होंने चंदौली एसपी अंकुर अग्रवाल से भी वार्ता किया था। जिसके बाद हरकत में आए ऐसी अंकुर अग्रवाल ने तत्काल प्रभाव से मामले को संज्ञान में लेते हुए देर रात नवागत थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह का तबादला कर चंदोली कोतवाली भेज दिया। चंदौली के थाना के प्रभारी निरीक्षक रहे शेषधर पांडेय सैयदराजा थाने की कमान सौंपी गई।