साइबर अपराध से बचाव के लिए खेरागढ़ पुलिस ने बैंक ग्राहकों को किया जागरूक

खेरागढ़। देशभर में बढ़ते साइबर अपराधों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार एवं पुलिस महानिदेशक द्वारा संचालित साइबर जागरूकता अभियान के तहत प्रत्येक माह के पहले बुधवार को जागरूकता के उद्देश्य कार्यक्रम का आयोजन होता है। इसमें साइबर अपराध से बचाव के लिए लोगों को जानकारी दी जाती है। बुधवार को यह जागरुकता अभियान कस्बे की बैंकों में चलाया गया जहां लोगों को बताया गया कि वे साइबर अपराध से कैसे बच सकते है। इस मौके पर बैंक में आने जाने वाले ग्राहकों को यह भी बताया गया कि वे अपने बैंक अकाउंट एवं एटीएम से संबंधित जानकारी जैसे ओटीपी, सीवीवी नंबर और पिन नंबर किसी के साथ साझा न करने की जानकारी दी गई। एटीएम को सावधानी पूर्वक चलाने व अन्य डिजिटल माध्यमों का सही उपयोग करने की हिदायत भी दी गई और उपनिरीक्षक लोकेश सिसौदिया ने बैंक ग्राहकों को बताया कि आप अपने एटीएम कार्ड के पीछे बनी सफेद पट्टी पर अपना नाम लिखकर रखें ताकि अगर कोई आपका एटीएम कार्ड बदलता है तो आप तुरंत पहचान कर सकें कि यह कार्ड आपका है या नहीं। इस जागरुकता अभियान में थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह चंदेल, उपनिरीक्षक लोकेश सिसौदिया और पुलिस फोर्स मौजूद रहा।