नमाज पढ़कर लौटते समय पुलिस ने सलमान को गोलीमारी थी जिन्दगी से जंग लड़कर 12 दिन बाद घर पहुंचा सलमान

शाहरुख /  नहटौर: नगर में हुई हिंसक घटना के दौरान गोली लगने से गम्भीर घायल और हायर सेंटर में जिन्दगी से जंग लड़कर 12 दिन बाद घर पहुंचे सलमान ने पुलिस द्वारा उसे गोली मारने का आरोप लगाते हुए आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की बात कही है मालूम हो कि 20 दिसम्बर को नगर में भीड व पुलिस के बीच हिंसक घटना हुई थी जिसमें गोली लगने से अनस व सुलेमान शहीद हो गये थे जबकि डूडा काॅलोनी निवासी सलमान पुत्र सईद, ईदगाह निवासी कफील पुत्र जमील व कासमपुर लेखराज निवासी ओमराज पुत्र मुरली सिंह घायल हो गये थे घायलों को गम्भीर अवस्था में उपचार के लिये हायर सेंटर भर्ती कराया गया था जहां तीनों घायल जिन्दगी और मौत से जंग लड़ रहे थे घटना के 12 दिन बाद सलमान उपचार के बाद घर पहुंचा उसने बताया कि वह मरकज मस्जिद में जुमे की नमाज अदा कर घर लौट रहा था जब वह यहां नेजो सराय तिराहे पर पहुंचा तो सामने से आई पुलिस ने उसके गोली मारदी जिससे वह गम्भीर रूप से घायल होकर वहीं गिर गया पुलिसकर्मी आगे निकल गये उसे एक महिला वहां से उठाकर अपने घर ले गई और मामले की जानकारी फोन द्वारा पत्रकार सलीम सिद्दीकी को दी वह एक चिकित्सक के साथ वहां पहुंचे और प्राथमिक उपचार के बाद उन्होने उसे सीएचसी भर्ती कराया तथा वहां से अन्य घायल कफील व ओमराज के साथ उसे एक प्राइवेट वैन द्वारा जिला अस्पताल भेजा जहां से उन्हें हायर सेंटर भेज दिया गया उसने बताया कि दो माह बाद उसका एक और आॅपे्रशन होना है गरीब सलमान ने बताया कि उपचार के दौरान उसकी दवाईयां बाहर से आती थी जिसके लिए उनके पास पैसे नहीं थे उसकी मां ने ब्याज पर पैसे लेकर उसका उपचार कराया है उसने साफ कहा कि उस पर गोली पुलिस ने चलाई है और वह आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही करेगा।