चंदौली: इंडियन बैंक की लाकर पीड़ित महिलाओं ने डिप्टी सीएम से लगाई गुहार, करवाई का दिया आश्वासन

चंदौली इंडियन बैंक की लाकर पीड़ित महिलाओं ने डिप्टी सीएम से लगाई गुहार, करवाई का दिया आश्वासन

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली- इंडियन बैंक के पीड़ित लॉकरधारियों ने उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से मुलाकात करके अपनी गुहार लगाई है और बैंक तथा पुलिस के ऊपर दबाव बनाकर जल्द से जल्द मुआवजा दिए जाने की अपील की है। इस पर उपमुख्यमंत्री ने जल्द से जल्द कार्यवाही करने का आश्वासन भी दिया है।

�आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक आज शनिवार को चंदौली जिले के अपने दौरे पर थे। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में पीड़ित लॉकरधारी महिलाओं और पुरुषों के एक प्रतिनिधिमंडल ने उप मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अपना ज्ञापन सौंपा है और कानपुर के सेंट्रल बैंक की तर्ज पर जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने की अपील की है। इस पर उपमुख्यमंत्री ने राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ-साथ केंद्र सरकार से भी बात करने का भरोसा दिलाया है। मामले में जल्द से जल्द पहल करने की बात कही है।
� � � � � �
�आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों की पहल व सक्रियता पर कानपुर जिले में सेंट्रल बैंक से गायब हुए गहनों और जेवरातों के मामले में बैंक प्रबंधन ने कार्यवाही करते हुए मात्र 24 दिन के अंदर पीड़ित 11 लॉकरधारियों को मुआवजा देते हुए भरपाई की है। कानपुर की कराचीखाना लॉकर कांड के 11 पीड़ितों को 2 करोड़ 64 लाख का मुलावजा मिला है। इस मामले में बैंक प्रबंधन ने लॉकरधारियों के प्रति उदारता दिखाई है।

आपको बता दें कि 30-31 जनवरी 2022 की रात में �चंदौली पुलिस अधीक्षक के आवास के पास से इंडियन बैंक की चंदौली शाखा से 40 लॉकरों को 4 घंटे से अधिक समय तक काटकर लगभग 20 करोड़ रुपए की कीमत के बहुमूल्य आभूषणों को डकैतों के द्वारा लूट लिया गया है। मामले में दर्ज एफआईआर व पुलिस की जांच में आपके बैंक की सुरक्षा व्यवस्था में तमाम तरह की खामियां पायी गयी हैं और इस मामले की चार्जशीट कोर्ट में दर्ज भी हो गयी है। पर पुलिस बैंक पर किसी तरह का कोई शिकंजा नहीं कस रही है, जिससे उचित मुआवजे का भुगतान हो सके।