चकिया- थाना प्रभारी संतोष कुमार राय का तबादला होने से क्षेत्रीय जनता में छाई मायूसी

चकिया थाना प्रभारी संतोष कुमार राय का तबादला होने से क्षेत्रीय जनता में छाई मायूसी संवाददाता कार्तिकेय पांडेय चन्दौली/चकिया- जनपद के थाना कोतवाली चकिया थाना प्रभारी संतोष कुमार राय का तबादला जनपद के सैय्यदराजा थाना पर हो गया और उनके चकिया कोतवाली से तबादला होने की सूचना पाकर क्षेत्रीय जनता व अन्य लोगों चेहरे पर मायूसी छा गई जैसे लगा मन का कुछ खो गया हो क्योंकि चकिया थाना प्रभारी संतोष कुमार राय का स्वभाव व विचार देखकर सभी लोग उनका गुणगान करते थे किसी के मुंह से उनका विरोध करते हुए आज तक नहीं देखा गया और उनका स्वभाव ऐसा है कि वह किसी का अपमान नहीं करते सब को इज्जत मत सम्मान देकर उसका काम करते हैं अपने कार्यों को कर्तव्यनिष्ठा पूर्ण व अधिकारियों के आदेशों का पालन करते हैं उनके इस व्यवहार से क्षेत्रीय जनता प्रसन्न थी और उनके तबादला होने की खबर लगते ही क्षेत्रीय जनता में मायूसी छा गई