चंदौली -पहुंचे एडीजी व आईजी जोन, 3 नवनिर्मित चौकियों का फीता काटकर किया उद्घाटन

चंदौली पहुंचे एडीजी व आईजी जोन, 3 नवनिर्मित चौकियों का फीता काटकर किया उद्घाटन

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

वाराणसी- जनपद के एडीजी व आईजी रेंज के द्वारा कोतवाली चन्दौली क्षेत्र की नवनिर्मित पुलिस चौकी हाइवे मण्डी का फीता काटकर शुभारंभ किया तथा उसके साथ ही साथ जिले की दो अन्य पुलिस चौकियों नगवां घाट थाना धानापुर एवं ककरैत घाट थाना बलुआ का भी उद्घाटन किया गया। इससे चंदौली जिले में 3 अन्य पुलिस चौकियां अस्तित्व में आ गयी हैं।

आज गुरूवार को अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन रामकुमार एवं पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र के. सत्यनारायण द्वारा कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनाने एवं अपराधों पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने के आशय से कोतवाली चन्दौली क्षेत्रान्तर्गत नेशनल हाइवे-2 पर नवनिर्मित पुलिस चौकी "हाइवे मण्डी" के साथ साथ दो अन्य पुलिस चौकियों "नगवां घाट" थाना धानापुर एवं "ककरैत घाट" थाना बलुआ का फीता काटकर उद्घाटन किया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल, अपर पुलिस अधीक्षक सदर चिरंजीव मुखर्जी, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन सुखराम भारती, क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी सकलडीहा, क्षेत्राधिकारी चकिया, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चन्दौली सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।