उद्योग व्यापार मण्डल की ट्रांसपोर्ट यूनियन की संयोजक कमेटी का गठन


व्यापारी एकजुटता को बढ़ाते समस्याओं के निस्तारण हेतु उद्योग व्यापार मण्डल के संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा की उपस्थित में जिलाध्यक्ष अनिल वर्मा व जिला महासचिव चन्द्र प्रकाश बब्लू गुप्ता ने राधानगर में डी o के o एजुकेशन सेन्टर में बैठक करते ट्रांसपोर्ट यूनियन की संयोजक कमेटी का गठन किया।मुख्य संयोजक डाo कैलाश चन्द्र वर्मा,संयोजक मण्डल में सईद अहमद,धनराज सिंह चौहान,नसीम अहमद,रघुवीर सिंह को पुष्पहार पहनाकर मनोनीत किया।दिनांक 14 अप्रैल को जय गार्डेन चित्रांश नगर फतेहपुर में ट्रांसपोर्ट यूनियन की कमेटी का गठन किया जाएगा।संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने कहा संगठन का उद्देश्य व्यापारियों के हितों व उनके सम्मान की रक्षा,के साथ एकजुटता बढ़ाना है,जिलाध्यक्ष अनिल वर्मा जिलामहासचिव चंद्रप्रकाश बब्लू गुप्ता ने कहा ट्रांसपोर्ट यूनियन के भव्य गठन उपरान्त ट्रांसपोर्टरों की समस्याओं को क्रमबद्ध करते संगठन निदान हेतु पूर्ण प्रयासरत रहेगा।शीघ्र ही अन्य सभी ट्रेडों का गठन जारी रहेगा,अवसर पर डीo के o गुप्ता,मोo माशूक पप्पू त्रिवेदी,धुन्नी सिंह,ओमप्रकाश गुप्ता,रमेश चन्द्र अवस्थी,आशीष दीछित,राजू तिवारी,राजू लोधी,रघुवीर सिंह चौहान,सहाबुद्दीन, लाला शंकर तिवारी,गोलू सिंह पप्पू नसीम मौलाना,रिंकू सरदार,मोo फरद,राजकुमार लोधी,ननकू लोधी,मनिया गुरु ट्रांसपोर्टर उपस्थित रहे।15 अप्रैल से सदस्यता अभियान चलाकर जनपद के समस्त ट्रांसपोर्टर व्यापारियों को संगठन का सदस्य बनाया जाएगा व नियमावली का निर्माण करते पालन कराया जाएगा।सभी ने ध्वनि मत से व्यापारी एकता जिन्दाबाद के नारे लगाए।