फतेहपुर रेलवे स्टेशन पर मजिस्ट्रेट चेकिंग के दौरान 147 यात्री एवं 02 वेंडर प्रभारित

प्रयागराज मण्डल अपने सभी यात्रियों को उत्कृष्ट सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ उनकी यात्रा को सुरक्षित एवं आरामदायक बनाने हेतु निरंतर प्रयासरत है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हिमांशु शुक्ला के निर्देशन में मंडल समय-समय पर विभिन्न जागरूकता एवं चेकिंग अभियान चलाता रहता है। स्वच्छ भोजन, शुद्ध पेयजल, स्वच्छ शौचालय उपलब्ध कराने के साथ ही टिकट रहित एवं अनियमित यात्रा पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से ट्रेनों और स्टेशनों पर विशेष अभियान चलाए जाते हैं।इसी क्रम में फतेहपुर रेलवे स्टेशन पर रेलवे मजिस्ट्रेट द्वारा आठ गाड़ियों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान वाणिज्य विभाग के 16 टिकट चेकिंग स्टाफ शामिल रहे।

इस मजिस्ट्रेट चेकिंग अभियान में.

68 यात्री बिना टिकट यात्रा करते पाए गए, जिनसे ₹39,090/- की वसूली की गई।

38 यात्री अनियमित टिकट पर यात्रा करते पाए गए, जिनसे ₹17,910/- की वसूली की गई।

41 यात्री गंदगी फैलाते पाए गए, जिनसे ₹4,900/- जुर्माना वसूला गया।

कुल मिलाकर 147 यात्रियों को प्रभारित कर ₹61,900/- की वसूली की गई।

इसके अतिरिक्त, 02 वेंडर अनाधिकृत रूप से खाद्य वस्तुएँ बेचते हुए पकड़े गए, जिन पर रेलवे मजिस्ट्रेट द्वारा उचित कार्रवाई की गई।

रेल प्रशासन सभी यात्रियों से अनुरोध करता है कि वे स्वच्छता बनाए रखें, गाड़ियों एवं स्टेशनों पर गंदगी न फैलाएँ, कूड़ा सदैव कूड़ेदान में डालें तथा सदैव वैध टिकट के साथ ही यात्रा करें। रेलवे अपने यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और सभी की सुखद यात्रा की कामना करती है।