ग्राम पंचायत देवलान में आयोजित हुआ पोषण पोटली वितरण कार्यक्रम

ग्राम पंचायत देवलान में ग्राम प्रधान रज़ा हुसैन की अध्यक्षता में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार एवं आठवां राष्ट्रीय पोषण माह का कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम के अंतर्गत अति कुपोषित बच्चों को प्रधान एवं सचिव के माध्यम से पोषण पोटली का वितरण किया गया। इसके उपरांत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की रस्म निभाई गई तथा 6 माह के शिशु का अन्नप्राशन संस्कार ग्राम प्रधान जी द्वारा कराया गया।इस अवसर पर C3 संस्था के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर श्री शिवम दुबे ने ग्राम पंचायत में स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी तथा गर्भवती महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य हेतु परामर्श प्रदान किया।आंगनवाड़ी मुख्य सेविका ने समुदाय को कुपोषण से बचाव के उपाय बताए तथा आवश्यकता पड़ने पर बच्चों को एन आर सी केंद्र में भर्ती कराने की सलाह दी। एनएम बहन जी ने गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण, जांच एवं बच्चों के टीकाकरण व स्वास्थ्य संबंधी जानकारी साझा की।ग्राम पंचायत सचिव आशीष पाण्डेय जी ने पंचायत में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी दी तथा विकसित उत्तर प्रदेश 2047 के अंतर्गत शुरू किए गए क्यूआर कोड प्रणाली के बारे में बताया, जिसके माध्यम से समुदाय अपने सुझाव देकर प्रदेश को और विकसित बनाने में सहयोग कर सकता है। कार्यक्रम मे ग्राम पंचायत की आशा, आंगनवाड़ी, ए एन एम एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।