विकास खंड तेलियानी में अति कुपोषित बच्चों को पोषण पोटली का वितरण

विकास खंड तेलियानी में खंड विकास अधिकारी राहुल मिश्रा की अध्यक्षता में पंचायत विभाग एवं सी 3 संस्था के आपसी समन्वय से अति कुपोषित बच्चों की जांच, परामर्श/उपचार तथा पोषण पोटली वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायतों के प्रधानों द्वारा बच्चों को पोषण पोटली वितरित की गई। इस अवसर पर लगभग 11 ग्राम पंचायतों के प्रधानों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।खंड विकास अधिकारी राहुल मिश्रा ने बच्चों की माताओं को कुपोषण से बचाव के लिए आवश्यक सुझाव दिए और ग्राम प्रधानों के प्रयासों की सराहना की।बाल विकास परियोजना अधिकारी कन्हैया लाल ने कुपोषण से बचने के उपायों एवं विभागीय कार्यों की जानकारी दी।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तेलियानी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. अतुल श्रीवास्तव ने उपस्थित अभिभावकों को आर बी एस के टीम के माध्यम से बच्चों को एन आर सी में भेजने के लिए प्रेरित किया तथा स्वास्थ्य देखभाल के बारे मे जानकारी दी।सहायक विकास अधिकारी पंचायत अरविन्द पटेल ने ग्राम पंचायत सचिवों को स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी गतिविधियों को और बढ़ाने हेतु निर्देशित किया।सी3 संस्था के जिला समन्वयक मनोज मिश्रा एवं ब्लॉक कोऑर्डिनेटर शिवम् दुबे ने ग्राम पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य एवं पोषण कार्यक्रमों में भागीदारी बढ़ाने तथा जीपीडीपी कार्ययोजना में इन गतिविधियों को शामिल करने पर बल दिया।कार्यक्रम में ग्राम पंचायतों के प्रधान, सचिव, बच्चों के अभिभावक, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सुपरवाइजर, पीएचसी से बी सी पी एम, बी पी एम एवं आर बी एस के टीम ने प्रतिभाग किया।