अनाथ लड़की के निकाह के साथ फतेहपुर जनपद में कन्यादान योजना समिती शाखा का हुआ शुभारंभ

जनपद में कन्या दान योजना समिति परिवार ने निकाह कराकर शाखा का शुभारंभ किया

संस्था ने आगे भी जनपद में असहाय अनाथ कन्याओं के विवाह का खर्च उठाने की जिम्मेदारी ली

कार्यक्रम में शामिल हुए संस्थापक गोपेश दीक्षित तथा उनके सहयोगी

फतेहपुर जिले के अमरजई मुहल्ले में बिना मां बाप की अनाथ बच्ची राजिया (काल्पनिक नाम) का निकाह कराकर कन्या दान योजना समिति शाखा की नीव रखी ।हरदोई जिले से आए संस्थापक गोपेश दीक्षित तथा उनके सहयोगी निहारिका सिंह, गौरव मिश्रा, रजनीश त्रिपाठी, धीरू मिश्रा, नितिन मिश्रा ने प्रदेश संयोजक सोना जगत तथा शालू श्रीवास्तव एवं उनकी टीम निहारिका श्रीवास्तव, ममता श्रीवास्तव, दीप माला सोनी आदि ने बिटिया को वृक्ष दान करके घरेलू उपयोग की सभी वस्तुएं (बेड, गद्दा तकिया, अलमारी, पंखा , कुर्सी मेज आदि) देकर सम्मान पूर्वक विदा किया।संस्थापक गोपेश दीक्षित ने बताया कि अब तक 18 शादियां करा चुकी टीम नई शाखा खुलने से अति उत्साहित है तथा 19 वी कन्या राजिया का निकाह करने के साथ ही संस्था ने आगे भी जनपद में असहाय अनाथ कन्याओं के विवाह का खर्च उठाने की जिम्मेदारी ली।कन्या दान योजना समिति परिवार ने अपने उद्देश्य की पूर्ति हेतु हर जिले मेंआर्थिक रूप से कमज़ोर, किसी भी जाति धर्म की कन्या को ढूढकर उसके विवाह में आर्थिक एवम शारीरिक सहयोग करने का संकल्प लिया है।सोशल मीडिया तथा समाचार पत्रों के माध्यम से बिटिया के लिए कई जिलों से सहयोग एकत्र कर सभी कार्यक्रम संपन्न कराए गए ।सहयोग करने वालो में मध्य प्रदेश से राज कौर, पंजाब से नीलू, मुंबई से पंकज, काजल, कल्पना, प्रियंका , तथा यूपी से जगतार, जीतेश, मोहित , आकाश, गरिमा, ग्लेज मैम, जेबा, इमरान, अनीश, सरीफ, नेहा आदि ने उपहार भेज कर वर वधू को आशीर्वाद दिया।