थाना एलाऊ में होली एवं शब ए बराअत को लेकर हुई पीस कमेंटी की बैठक।

एलाऊ/मैनपुरी- थाना परिसर एलाऊ में होली एवं शब ए बराअत को लेकर एक पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में थाना क्षेत्र के दोनों समुदाय के संभ्रांत लोग मौजूद रहे। मीटिंग में उप जिलाधिकारी भोगांव आर एन त्रिपाठी एवं सीओ सिटी अमर बहादुर सिंह ने सभी सम्मानित लोगों से त्योहारों के दौरान आपसी प्रेम तथा सौहार्द्ध को बनाये रखते हुए त्योहारों को मनाने की अपील की। पीस कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए उप जिलाधिकारी भोंगाव आर एन त्रिपाठी ने कहा कि होली एवं शब ए बराअत के पर्व आपसी भाईचारे का संदेश देते है इससे लोगों को सीख लेनी चहिए रंग-गुलाल लगाते समय बवाल न करें ताकि होली का पर्व सुखमय तरीके से संपन्न हो और उन्होंने कहा कि होली पर्व, व शब ए बराअत को लेकर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है और क्षेत्र में होलिका दहन का स्थान चिह्नित है, उसी स्थान पर होलिका दहन करें। उपस्थित लोगों से वार्ता करते हुए सीओ सिटी अमर बहादुर सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव संपन्न हो गये हैं अब कोई भी व्यक्ति किसी से मतभेद न रखें और विशेषकर होली पर उन्हीं लोगों को रंग लगाएं जो सहमत हो जबरदस्ती किसी को रंग न लगाएं। उन्होंने होली व शब ए बराअत दोनों त्यौहारो को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की और कहा कि सभी लोग मिल जुल कर अपने अपने त्योहार मनाएं।

ब्यूरो रिपोर्ट- दिलशाद ख़ान