समाज में खेलों से बढ़ता है भाईचारा - अदिति यादव

टूर्नामेंट का फीता काटकर किया उद्घाटन

समाजवादी पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए युवाओं से की अपील

पंकज शाक्य

एलाऊ- रविवार को ब्लॉक जागीर क्षेत्र के गांव चौहानपुर में ग्रामीणों के द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की बेटी अदिति यादव ने टूर्नामेंट में पहुंच कर फीता काटकर उद्घाटन किया। इससे पूर्व मौजूद खिलाड़ियों ने फूलमाला व बुके भेंट कर स्वागत किया।

वहीं अदिति यादव ने कहा कि समाज में खेलों से भाईचारा बढ़ता है। शरीर को निरोग व स्वस्थ रखने के लिए खेलों का जीवन में विशेष महत्व है। इस प्रकार के छोटे खेल मैदान से युवाओ को अपनी खेल प्रतिभा निखारने का मौका मिलता है। आगे चलकर इन्हीं में से कुछ खिलाड़ी खेल जगत में पंहुच कर प्रदेश व देश का नाम रोशन करते है। इस दौरान उन्होंने युवाओं से समाजवादी पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील भी की। प्रथम दिन के टूर्नामेंट में इटावा और मैनपुरी के मध्य क्रिकेट मैच खेला गया। जिसमें 16 ओवर में 125 रन इटावा ने बनाए। जिसको मैनपुरी ने चार विकेट से जीत लिया। इस मौके पर आर्यन यादव, बिल्लू यादव, प्रवीन यादव, महेंद्र यादव, विजय कठेरिया, अभिनव यादव, अमित राजपूत, संतोष शाक्य, सौरभ पाल, धीरेन्द्र जाटव आदि सैकड़ो लोग मौजूद थे।