एक एक वोट शक्तिशाली राष्ट्र का निर्माण करता है: मजिस्ट्रेट सर्वेश तिवारी

कानपुर (महेश प्रताप सिंह).उत्तर प्रदेश में चुनाव के दो चरण संपन्न हो चुके है।चुनाव आयोग सरकार और प्रशासन के अथक प्रयास भी मतदाताओं को पोलिंग स्टेशन तक नही आकर्षित कर पा रहे है।मतदाताओं की ये उदासीनता ही ईमानदार,कर्तव्यनिष्ठ और जनता को समर्पित जन प्रतिनिधि का विधानसभा में प्रतिनिधित्व करने से रोकती है।इसी सोच को लेकर एवम् मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास फ्लाइंग स्क्वाड टीम किदवई नगर के मजिस्ट्रेट सर्वेश तिवारी और उनकी टीम क्षेत्र में घर घर जाकर आम जनता को उनके वोट का महत्व बता रही है।सर्वेश तिवारी जो हर सहाय जगदम्बा सहाय इन्टर कालेज में प्रवक्ता है ने कहा याद रखिए मतदान का दिन आपके जीवन का स्वर्णिम दिन और आपका मतदान करना एक सुनहरा क्षण है जो आपके लिए ही नही आने वाली पीढ़ियों के लिए भारत के गौरवशाली, बलशाली, समृद्धिशाली भविष्य के लिए पथ-प्रदर्शक का कार्य करता है।आपका एक वोट शक्तिशाली राष्ट्र का निर्माण करता है।गणतंत्र का त्यौहार मनाइए वोट डालिए गर्व करिए।याद रखिए मतदान हमे ये गौरव देता है कि लोकतंत्र की सुदृढ़ दीवार बनाने में हमारा भी तोड़ा है।कानपुर नगर की जिला निर्वाचन अधिकारी और जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने अपने भ्रमण के बीच एफएसटी टीम के इस कदम की सराहना की।टीम में एसआई गयाशुद्दीन खान, सिपाही शुभम त्रिपाठी, अखिलेश सिंह, महिला सिपाही महफिजा, वीडियोग्राफर स्वतंत्र कुमार, ड्राइवर बैजनाथ के साथ एक्साइज अधिकारी आदित्य शुक्ला, जूही थाना प्रभारी नीरज ओझा,मिलिट्री कैंप चौकी इंचार्ज ब्रजेश करवरिया ने मतदाता जागरूकता अभियान में सहयोग दिया।