वायरल सूची के चलते खेरागढ़ भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया विधानसभा प्रभारी का घेराव

खेरागढ़। कस्बे के डाक बंगले में भारतीय जनता पार्टी द्वारा लाभार्थियों की एक बैठक रखी गई जिसमें मुख्य अतिथि विधानसभा प्रभारी प्रकाश भारद्वाज रहे। विधानसभा प्रभारी प्रकाश भारद्वाज की बैठक की जानकारी होने के बाद भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ताओं और जनता ने उनका घेराव कर लिया। भाजपा के कार्यकर्ताओं और जनता ने विधानसभा प्रभारी प्रकाश भारद्वाज का घेराव इसलिए किया कि देश के एक प्रतिष्ठित न्यूज़ चैनल ने 92 खैरागढ़ विधानसभा के प्रत्याशी की प्रबल संभावना दिखाई। आपको बता दें कि जिस प्रत्याशी की प्रबल संभावना न्यूज़ चैनल ने दिखाई उन्होंने हाल ही में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी। हाल ही में भाजपा में आए व्यक्ति को टिकट मिलने की संभावना पर विधानसभा के कार्यकर्ताओं और जनता ने डाक बंगले पर जमकर हंगामा काटा और विधानसभा प्रभारी को 3 घंटे तक डाक बंगले में बंद कर रखा। कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिन लोगों ने अपनी पूरी जिंदगी लगा दी पार्टी की सेवा में उन्हें दरकिनार किया जा रहा है और अगर पार्टी ने कार्यकर्ताओं की बात नहीं मानी तो पार्टी को यहां से हार का सामना करना पड़ेगा। विधानसभा प्रभारी प्रकाश भारद्वाज ने कार्यकर्ताओं और जनता को आश्वासन दिया है कि आपके इस विरोध को मैं प्रदेश नेतृत्व तक पहुंचाने का प्रयास करूंगा।