राज्यमंत्री नीलिमा कटियार ने पनकी से रतनपुर जाने वाले मार्ग का किया भूमिपूजन

कानपुर (महेश प्रताप सिंह).प्रदेश सरकार द्वारा गड्ढा मुक्त अभियान चलाया जा रहा है, जहां टूटी सड़को को दुरुस्त करने की कवायद की जा रही है, इसी कड़ी में आज कानपुर विकाश प्राधिकरण द्वारा पनकी कल्याणपुर मार्ग से नरायणा चौराहे तक सड़क निर्माण कार्य का राज्यमंत्री नीलिमा कटियार ने भूमिपूजन कर शिलान्यासः किया और मार्ग को जल्द से जल्द पूर्ण करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।माननीय मंत्री जी ने देर से सड़क निर्माण होने पर सभी क्षेत्रवासियों से सार्वजनिक माफी मांगी और कल्याणपुर से रतनपुर नारायणा चौराहे तक 4.51 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली फोरलेन सड़क को जनता को किया समर्पित। कार्यक्रम में महिला मोर्चा की जया श्रीवास्तव, फूलमती, सीमा, वार्ड 50 के पार्षद गुड्डू अवस्थी, डॉ राम कुमार पाल, गंगा सिंह चौहान, संजय शुक्ला, शिवाकांत शुक्ला, बेबी शर्मा, सोनी मिश्रा, राजेश तिवारी, रवि सचान, रिंकू तिवारी एवं तमाम बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे।