दस हजार का इनामी तमंचे के साथ गिरफ्तार

कानपुर। बीते 9 दिसंबर को आरोपी के साथियों ने गांव के युवक की हत्या कर दी थी। आरोपी के साथियों ने राजीव उर्फ भोले की हत्या कर शव को जमीन में गाढ़ा था। शव को ठिकाने लगवाने गया था आरोपी सन्नू बाजपेई। साथियों की गिरफ्तारी के बाद सन्नू बाजपेई फरार हो गया था। एसपी आउटर ने दस हजार इनाम घोषित किया था। गढ्ढा छोटा होने पर शव के हाथ और पैर फावड़े से काट कर जमीन में दफनाया था। युवक के परिजनों ने लिखाई थी थाने में गुमशुदगी, जांच में हत्या का खुलासा हुआ। जांच में पकड़े गए हत्यारोपी बाबू तिवारी व इकरार ने पुलिस को शव कराया था बरामद। पांडू नदी पुल के पास से थानाध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने आरोपी को गिरफ्तार किया। ककवन थाना क्षेत्र के गढे़वा गांव में हुई थीं युवक की हत्या।