कानपुर(केपी बालाजी अवस्थी)-साढ़ ग्राम प्रधान को पुलिस ने भेजा जेल

*साढ़ पुलिस ने प्रधान सहित दो को भेजा जेल*
घाटमपुर! साढ़ कस्बे के ग्राम प्रधान सहित एक अन्य व्यक्ति को लगभग पन्द्रह वर्ष पूर्व के एक एससी एसटी ऐक्ट के मामले मे साढ़ पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है मामला कई वर्ष पुराना होने के साथ-साथ कोर्ट आफ कन्डम का बताया जा रहा है
जानकारी के अनुसार कानपुर नगर के थाना साढ़ कश्बा मे लगभग पन्द्रह वर्ष पूर्व एक एससी एसटी के मामले गांव के ही बर्तमान प्रधान जगदीश यादव सहित तीन अन्य लोगों के विरुद्ध एससी एसटी ऐक्ट का मुकदमा पंजीक्रत हुआ था तब से आज तक आरोपियों मे दो की मौत हो चुकी है जब कि साढ़ ग्राम प्रधान जगदीश यादव व बल राम यादव को कोर्ट के आदेश से साढ़ चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया मामले मे वर्षों से प्रसाशन पर राजनीतिक दबाव के चलते व अधिकारियो की सांठ-गांठ से आरोपी बाहर घूम रहे थे फरार चल रहे ग्राम प्रधान ने आज भी चौकी प्रभारी साढ़ को लालच देते हुए सांठ-गांठ करने का प्रयास किया परंतु बात नही बनी जिसके चलते ग्राम प्रधान सहित एक अन्य युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया !!