पेड़ की छटाई कर रहे व्यक्ति की 33 हजार केवीए विद्युत लाइन की चपेट में आने से मौत

पूरनपुर/पीलीभीत।खेत में खड़े पेड़ की शाखाओं की छटाई कर रहे ग्रामीण की विद्युत करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई।सूचना पर गांव में खलबली मच गई।रोते विखलते परिजन मौके पर पहुंचे और उन्होंने गांव के ही कुछ लोगों पर जान बूझकर टहनियां कटवाने को ले जाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।पुलिस ने समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव बहादुरपुर निवासी बालक राम को शनिवार की सुबह गांव का ही एक युवक कुछ लोगों की मदद से घर से बुलाकर पेड़ की टहनियां कटवाने ले गए थे।पेड़ों से 33 हजार केवीए बिजली की लाइन गुजर रही है।बालकराम पेंड पर टहनियों की छटाई करने लगा। इसी दौरान बिजली की लाइन का तार छू गया।इससे वह बिजली के करंट की चपेट में आ गया।जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक उसकी मौके पर ही मौत हो गई।घटना की सूचना बिजली विभाग को देकर सप्लाई बंद कराई। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर घर से जबरन ले जाकर टेहनियां कटवाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा।काफी देर तक परिजन हंगामा करते रहे।मामला बिगड़ता देख सूचना थाना सेहरामऊ पुलिस को दी गई।सूचना मिलते ही थाना प्रभारी योगेश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिसकर्मियों ने बड़ी मशक्कत से मृतक के शव को पेड़ पर चढ़कर नीचे उतारा।पुलिस की इस दरियादिली देख मौके पर मौजूद सभी लोग सराहना कर रहे थे।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा।घटना को लेकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।मृतक के पुत्र की तहरीर के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।