उत्तर प्रदेश वालीबाल टीम मे जनपद से दो खीलाड़ीओ का हुआ चयन-

बहराइच - जूनियर नेशनल वालीबाल चैम्पियनशिप मे उत्तर प्रदेश की टीम मे जनपद की दो बच्चीयो का हुआ चयन आगामी 25 से 30 दिसम्बर मे पश्चिम बंगाल के वर्धमान मे होना है चैम्पियनशिप का आयोजन।
बहराइच का नाम रोशन करते हुए कुमारी अदिती श्रीवास्तव पुत्री अरूण श्रीवास्तव व कुमारी रिया त्रिपाठी पुत्री विपिन त्रिपाठी का चयन उत्तर प्रदेश जूनियर वालीबाल टीम मे चयन होने से जनपद के वालीबाल के प्रमीओ ने काफी खुशी जाहिर की है चयनित दोनो बच्चो का प्रशिक्षण शिविर स्पोर्ट्स हॉस्टल प्रयागराज में प्रारंभ हो गया है।इन दोनो खिलाड़ियों का चयन इनके बेहतरीन प्रदर्शन की देन है।यह दोनो खिलाड़ी को इन्दिरा स्टेडियम बहराइच के पूर्व कोच रजवन्त सिंह की देख रेख में खेलती रही है।जनपद से दोनो खिलाड़ीयो के चयन से वालीबाल संघ के के के अवस्थी,विजय दत्त उपाध्याय,अशोक जायसवाल,हेमन्त मिश्रा,श्रवण कुमार मिश्र,अटल सिंह,जितेन्द्र सिंह राजन सिंह समेत समस्त वालीबाल प्रेमीओ मे खुशी जाहिर करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।