कोटेदार चयन में एकतरफा जीत नेठिया ग्राम पंचायत में जूही शुक्ला बनीं विजयी गहमागहमी के बीच पुलिस व्यवस्था रही कड़ी

विशेश्वरगंज (बहराइच) विकास खंड विशेश्वरगंज की ग्राम पंचायत नेठिया में कोटेदार चयन प्राथमिक विद्यालय नेठिया में खुली बैठक में हुई।प्रभारी एडीओ (पंचायत) अरुण कुमार पांडेय ने बताया कि मतदाताओं के 1/5 भाग, यानी कम से कम 364 मतदाताओं की उपस्थिति और हस्ताक्षर अनिवार्य हैं। कोटेदार पद की दौड़ में जूही शुक्ला पत्नी अनूप शुक्ला और सरिता पत्नी बनवारी लाल आमने-सामने हैं, जिसके चलते समर्थकों में काफी गहमागहमी रही। बैठक ग्राम प्रधान आरती देवी की अध्यक्षता में दोपहर 12:00 बजे शुरू हुई। खंड विकास अधिकारी अजयप्रताप सिंह ने एक विशेष टीम का गठन किया है। इस टीम में एडीओ आईएसबी सूर्यबक्स सिंह, प्रभारी एडीओ (पंचायत) अरुणकुमार पांडेय, ग्राम विकास अधिकारी प्रवीण कुमार व भूपेंद्र तिवारी और सहयोगी तरुण मिश्रा शामिल हैं।दो पक्ष बनाए गए थे,जिसमें उत्तर की तरफ बैठे लोग जूही शुक्ला पक्ष के तथा दक्षिण की ओर बैठे लोग सरिता दूवे के पक्ष में बैठे थे, ग्राम पंचायत के 412 मतदाताओं के हस्ताक्षर बनवाए गए, जिससे कोरम पूरा हो गया,इसके पश्चात मतदाताओं की गिनती शुरू हुई जिसमें सरिता पक्ष को महिलाओं के 198 वोट मिले, वहीं जूही शुक्ला को महिलाओं के 247 वोट प्राप्त हुए हैं,इसके बाद पुरुषों का वोट गिना जाना था किंतु जूही शुक्ला की तरफ ज्यादा संख्या बल देखकर सरिता पक्ष के मामूली संख्या बल की वजह से वह लोग गिनती कराये बगैर विद्यालय परिसर की चारदीवारी को कूद कूद कर भाग गए,इस प्रकार जूही शुक्ला को एक तरफा जीत मिल गई, कुल 504 वोट प्राप्त होकर विजई हुई, कोटेदार चुनावी प्रक्रिया अति संवेदनशील होने से चुनावी स्थल पर पुलिस छावनी में तब्दील रहा भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, मौके पर थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय के नेतृत्व में भारी पुलिस बल तैनात रहा। मौके पर एसआई तनवीर अहमद, दिग्विजय सिंह, राधेश्याम यादव के साथ कांस्टेबल करन यादव, योगेंद्र पाल, धर्मवीर आर्य सहित महिला कांस्टेबल ममता उपाध्याय और स्नेहा द्विवेदी भी मौजूद रहीं। प्रशासन का प्रयास है कि चयन प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया।