आईरा प्रेस क्लब के तत्वावधान मे क्रिकेट मैच सम्पन्न 

(महामंत्री एकादश की टीम ने जीत की हासिल)

कानपुर (महेश प्रताप सिंह).पत्रकारों के विशाल सगंठन आल इडियंन रिपोर्टर्स एसोसिएशन(आईरा),आईरा प्रेस क्लब व बूंद सेवा संस्थान व एन डी सी हेल्थ केयर के तत्वावधान मे अध्यक्ष एकादश और महामंत्री एकादश मैत्रीय क्रिकेट मैच का आयोजन कानपुर के फूलबाग मे स्थित क्राइस्टचर्च कालेज ग्राउंड निकट बाल भवन मे सम्पन्न हुआ।जहां पर टास जीत कर महामंत्री दिग्विजय सिंह ने पहले बैटिंग करने का फैसला लिया वही अध्यक्ष एस पी विनायक की टीम ने अपने सभी खिलाड़ियों को फील्ड पर उतारकर बालिंग करके मैच की शुरुआत की।कार्यक्रम की अध्यक्षता आईरा प्रेस क्लब के कोर कमेटी सदस्य फैसल हयात और मधू कुशवाहा ने की। क्रिकेट मैंच टीम का संचालन दीपक पाठक,सुशील उत्तम,मोहम्मद शाह,आजम महमूद,राबिन गुप्ता, मयंक सैनी द्बारा किया गया।मैच की कैमेंट्री शिवरतन सिंह"रत्नेश"द्धारा की गयी।कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि कानपुर प्रेस क्लब के सरंक्षक वरिष्ठ पत्रकार सरस बाजपेयी व विशिष्ट अतिथि दैनिक आज का कानपुर समाचार पत्र के प्रधान संपादक डाक्टर इकबाल अहमद, लोक जन संदेश के संपादक मोहम्मद सलीम ,उर्सला एमरजेंसी के मेडिकल आफीसर डाक्टर सपन गुप्ता,नार्थ स्टार हास्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डा अभीषेक त्रिवेदी,बूंद सेवा संस्थान की संस्थापक दीपिका सिंह सेगंर,एन डी सी हेल्थ केयर के संस्थापक अग्रज सिंह सेंगर ने सभी खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया।इस अवसर पर सभी मुख्य और विशिष्ट अतिथियों का आईरा प्रेस क्लब कोर कमेटी द्धारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया।मैच मे जीत का खिताब महामंत्री दिग्विजय सिंह को मिला जिनकी टीम ने जिलाध्यक्ष एस पी विनायक की टीम को 42 रन से हराकर जीत हासिल की। विजेता टीम व उप विजेता टीम को मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों द्बारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। साथ ही विजेता महामंत्री की टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।मैन आफ दी मैच व बेस्ट बैट्समैन का खिताब शावेज आलम को वही बेस्ट बालिंग का खिताब शामिन हुसैन को दिया गया।कार्यक्रम मे मुख्य रूप से सरस बाजपेयी, डाक्टर इकबाल असमद,मोहम्मद सलीम,ठाकुर दीपिका सिंह,अग्रज स़िंह,डाक्टर सपन गुप्ता, डाक्टर अभीषेक त्रिवेदी,कानपुर प्रेस क्लब के कार्यकारिणी सदस्य चंदन जायसवाल,सीनियर फोटो जर्नलिस्ट फरहान खान,सदस्य निखिल गुप्ता,सेंट्रल प्रेस क्लब चेयरमैन उमेश व जिलाध्यक्ष आशीष त्रिपाठी,श्रमजीवी पत्रकार सगंठन से नीरज तिवारी,आईरा प्रेस क्लब से सौरभ गुप्ता,प्रखर गुप्ता,वीरेंद्र शर्मा,अफजाल हुसैन उस्मानी,सौरभ श्रीवास्तव के साथ शहर के अनेक पत्रकार मौजूद रहे।