सीजेएम कोर्ट में गोलीबारी के दौरान फरार हुआ आरोपी जब्बार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा 

बिजनौर: सीजेएम कोर्ट में गोलीबारी के दौरान शाहनवाज की हत्या के बाद कस्टडी से फरार आरोपी जब्बार को एक सप्ताह के भीतर स्योहारा पुलिस ने बगवाड़ा नहर पुल के पास से गिरफ्तार किया पुलिस ने जब्बार के पास से एक 315 बोर के तमंचे और 2 कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया दिल्ली से पेशी पर आए शाहनवाज और जब्बार पर तीन बदमाशों ने सीजीएम कोर्ट में घुसकर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी थी जिसमें शाहनवाज की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि जब्बार मौका पाकर फरार होने में कामयाब हो गया था घटना के एक सप्ताह के अंदर पुलिस ने जब्बार को थाना स्योहारा की बगवाड़ा नहर से गिरफ्तार कर लिया है 18 दिसंबर को दिल्ली पुलिस की कस्टडी में तिहाड़ जेल से बंद  शाहनवाज और जब्बार को सीजीएम कोर्ट बिजनौर में पेश किया गया था शाहनवाज और जब्बार पर नजीबाबाद के बसपा नेता हाजी अहसान और उसके भांजे शादाब की हत्या का आरोप था 28 मई 2019 को दोपहर में गुरुद्वारा स्थित बसपा नेता हाजी अहसान के ऑफिस में दो बदमाश मिठाई के डिब्बे में रिवाल्वर लेकर पहुंचे थे जिन्होने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर बसपा नेता हाजी अहसान को मौत की नींद सुला दिया था और बचाव करने आए भांजे शादाब को भी गोलियां बरसा कर मौत के घाट उतार दिया था दिनदहाड़े हुए इस दोहरे हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई थी इस मामले में पुलिस की ओर से हिस्ट्रीशीटर शाहनवाज, जब्बार सहित कई लोगों को नामजद किया गया था बिजनौर पुलिस ने शाहनवाज और जब्बार पर 50 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था शाहनवाज और जब्बार को यूपी पुलिस द्वारा एनकाउंटर में मारे जाने का डर सता रहा था जिसको लेकर एक मामले में उसने दिल्ली कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था कुछ दिन पहले अहसान हत्याकांड में महत्वपूर्ण सुराग जुटाने के लिए नजीबाबाद पुलिस शाहनवाज और जब्बार को रिमांड पर लेकर आई थी जिसको लेकर पुलिस ने दोनों से पूछताछ की थी अहसान हत्याकांड से उसकी दूसरी पत्नी का बेटा साहिल इंतखाब की आग में सुलग रहा था साहिल ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर सीजीएम कोर्ट में ही शाहनवाज पर ताबड़तोड़ गोलिया चला दी थी जिसमें मौका पाकर दिल्ली पुलिस की कस्टडी से जब्बार फरार हो गया था सीजीएम कोर्ट में हत्याकांड को अंजाम देने के बाद तीनों बदमाशों ने आत्मसमर्पण कर दिया था जिन पर मुकदमा दर्ज कर तीनों बदमाशों को जेल भेज दिया गया था पुलिस कस्टडी से फरार जब्बार को लेकर पुलिस की भी जमकर किरकिरी हो रही थी पुलिस ने  एक सप्ताह के अंदर बगवाड़ा नहर से जब्बार को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस कप्तान ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि जब्बार पर एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं जब्बार पर पुलिस की ओर से 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था जब्बार को पकड़ने वाली पुलिस टीम में स्योहारा थानाध्यक्ष उदयप्रताप सिंह, उपनिरीक्षक अनिल कुमार राणा, तेजपाल सिह व कांस्टेबिल सचिन और मनोज की टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देकर सम्मानित किया