मनोविज्ञानशाला में निःशुल्क निर्देशन एवं परामर्श शिविर का आयोजन

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज़ में राजकीय इंटर कॉलेज के निकट मनोविज्ञानशाला प्रयागराज़ में 23 एवं 24 नवंबर 2021 को प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक निःशुल्क निर्देशन एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया जाएगा! निदेशक ऊषा चन्द्रा ने बताया कि शिविर में बच्चों एवं व्यक्तियों के अंदर बढ़ती हुई संवेगात्मक व्यवहार एवं शिक्षा संबंधित समस्याएँ जैसे -झूठ बोलना,आक्रामकता,झगड़ालू व्यवहार,नाखून चबाना,स्कूल ना जाने का बहाना करना,पढ़ाई में मन ना लगना परीक्षा में अपेक्षित अंक ना पाना,परीक्षा से घबड़ाना,परीक्षा परिणाम का भय,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया जैसे -इंटरनेट,मोबाइल,लैपटॉप,आईपैड़, हेडफोन,इत्यादि के अत्यधिक प्रयोग के कारण संवेगात्मक व्यवहार संबंधित समस्याएँ,मन उदास रहना,मिलने जुलने में असहज महसूस करना,एक ही कार्य को बार-बार करना(मनोग्रसित-बाध्यता विकार),कोरोना(कोविड -19) से उत्पन्न मानसिक समस्याएँ जैसे -अवसाद,चिंता,तनाव,विभ्रम,पैनिक अटैक,अनिद्रा,सिर दर्द आदि मनोवैज्ञानिक समस्याओं से ग्रस्त छात्र /छात्राएँ एवं अभिभावक भी अपने पाल्यों के साथ शिविर में उपस्थित होकर अपनी मनोवैज्ञानिक समस्याओं के समाधान हेतु परामर्श प्राप्त कर सकते हैं!