नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में दुकाने बंद कर जताया विरोध 

बिजनौर: बिजनौर ज़िले भर में नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में मुस्लिम समाज के लोने ने दुकाने बंद कर जताया विरोध पुलिस और लोगो की बीच नौक झौंक के बाद भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने लाठियां बरसाई नागरिकता संशोधन बिल के विरोध का मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है शहर में जगह जगह जुमे की नमाज के नमाज के बाद लोग सड़को पर उतर आएं कई जगह भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी पुलिस लाठीचार्ज में कई लोग घायल हो गये मामला की गंभीरता को देखते हुए सीओ और कोतवाल ने मोर्चा संभालते हुए लोगो को समझाकर शांत करते हुए आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की शुक्रवार को मुस्लिमों ने सुबह से ही अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखें जुमे की नमाज के पढ़ने के लिए बड़ी संख्या में लोग जामा मस्जिद नमाज अदा करने पहुंचे नमाज के बाद बड़ी संख्यां में लोगो ने कैब का विरोध करते हुए नारेबाजी की शहर इमाम मौलाना मौ. ईसा ने लोगों को समझाते हुए अमन कायम रखने की अपील की कुछ युवा जुलूस की शक्ल में चैक जगन्नाथ मार्ग से जा रहे थे जहां मौजूद पुलिस ने उन्हे रोकने का प्रयास किया पुलिस और लोगो की बीच नौक झौंक भी हुई बताया जाता है कि पुलिस ने भीड़ को इधर उधर करने के लिए लाठियां भांजनी शुरू कर दी जिसमें कई घायल हो गये बताया जाता है कि दूसरे समुदाय के लोगो ने जय श्री राम के नारे लगाते हुए पथराव करना शुरू कर दिया मीडियाकर्मियों के सहयोग से पुलिस ने मामले को शांत कराया मौके पर पहुंचे सीओ प्रवीन कुमार थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांचाल ने लोगों को शांत करते हुए कहा कि नगर की गंगा जमुनी संस्कृति को बरकरार रखने में पुलिस का सहयोग करें बाक्स - नगर में लाठीचार्ज के दौरान पुलिस के साथ भगवाधारी नेता को देख लोगो का गुस्सा और बढ़ गया। आरोप था कि उक्त भगवाधारी नेता ही एक वर्ग विशेष के बारे में सोशल मीडिया पर अशोभनीय टिप्पणी कर माहौल खराब करने का प्रयास कर रहा था। बता दें कि उक्त भगवाधारी नेता के खिलाफ ने गुरूवार की रात को ही धार्मिक उन्माद फैलाने तथा साम्प्रदायिकता को बढ़ावा देने वाली वायरल पोस्ट पर उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। जगन्नाथ चैक पर पुलिस और लोगों के बीच गहमा गहमी के बीच ही उक्त आरोपी वहां मौजूद पाया गया। उक्त अभियुक्त को पुलिस के साथ देखकर लोगों का गुस्सा और बढ़ गया। कोतवाल संजय पांचाल से उक्त भगवाधारी अभियुक्त की शिकायत की गई जिस पर कोतवाल ने उसे जमकर हड़काते हुए मौके से भगा दिया नगीना में जुमे की नमाज के बाद नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन कर रही भीड़ बेकाबू हो गई काबू करने का प्रयास किया तो भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया पुलिस ने लाठीचार्ज करते हुए भीड़ को खदेड़ा पथराव में कई लोग घायल हुए हैं वहीं बवाल करने वाले कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है एहतियात के तौर पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में मुस्लिम समाज के लोगों ने अपनी दुकानें बंद रखीं दोपहर में जामा मस्जिद में जुमे की नमाज अदा की गई इसके बाद जामा मस्जिद के पीछे बड़ी सब्जी मंडी में सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए जिन्होंने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया प्रदर्शन में शामिल लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी इसकी सूचना पर तुरंत एएसपी देहात विश्वजीत श्रीवास्तव, एसडीएम अशोक मौर्य, सीओ अर्चना सिंह, थाना प्रभारी राजेश तिवारी पुलिस बल के साथ सब्जी मंडी में पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने भीड़ को समझाने का प्रयास किया हालांकि यहां प्रदर्शनकारियों ने नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में ज्ञापन सौंप दिया जुमे की नमाज के बाद बेकाबू भीड़ ने बिजनौर में जमकर उपद्रव मचाया नमाज के वक्त जामा मस्जिद के पास एएसपी सिटी स्वयं पुलिस बल के साथ मौजूद थे लेकिन बेकाबू भीड़ इस चौराहे के बजाए दूसरे रास्ते से बुल्ला के चौराहे पर निकल आई इसके बाद सिविल लाइन्स से होते हुए, शास्त्री चौक से जजी चौराहे तक और यहां से रोडवेज के तिराहे तक जमकर उत्पात मचाया जो वाहन खड़ा मिला उसके शीशे तोड़ दिए गए एक बाइक को आग लगा दी गयी जो दुकान खुली मिली, उसमें तोड़फोड़ की गयी इस दौरान रास्ते में कहीं पुलिस नजर नहीं आई जजी चौराहे के बाद एकत्र होकर पुलिस ने लाठीचार्ज कर मिशन कंपाउंड के पास उपद्रवियों को खदेड़ा एक दिन पूर्व सिटी रॉयल्स क्लब की ओर से इश्तेहार छपवाकर जामिया यूनिवर्सिटी व अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में पुलिस बर्बरता व नागरिक संशोधन अधिनियम के विरुद्ध जुमे की नमाज के बाद ज्ञापन देने की बात कही गयी थी तथा सभी से जामा मस्जिद चाहशीरी में जुमे की नमाज पढ़कर ज्ञापन देने में शामिल होने की बात कही गयी थी मुस्लिमों के प्रतिष्ठान नगर में सुबह से ही बंद थे नहटौर में जुमे की नमाज के बाद सीएए के विरोध में एकत्र हुई भीड़ हिंसक हो गई भीड़ ने घेरकर पुलिस पर पथराव कर दिया वहीं पुलिस की गाड़ियां तोड़ डाली थाने के बाहर खड़ी पुलिस एक अन्य गाड़ी में आग लगा दी गई बचाव में पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े और हवाई फायरिंग करनी पड़ी फायरिंग में गोली लगने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि, तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है दस मिनट के बाद भीड़ इकट्ठा होकर नहटौरथाने के पास पहुंच गई नहटौर थाने से सौ मीटर के दायरे में दो तरफ से पथराव कर दिया भीड़ ने थाने के बाहर खड़ी पुलिस की गाड़ी में आग लगा दी थाने के पास एजेंसी चौराहे पर भीड़ डटी हुई थी वहीं थाने के दूसरी तरफ कासमपुर लेखराज तिराहे पर भी भीड़ ने मोर्चा संभाल रखा था दोनों ही तरफ से पुलिस पर पथराव किया जा रहा था हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने फिर से फायरिंग की आंसू गैस के गोले छोड़े गए हवाई फायरिंग करने के बाद भीड़ तितर बितर हुई इसी दौरान अनस पुत्र अरशद और सुलेमान पुत्र जाहिद निवासी मंगू चरखी की गोली लगने से मौत हो गई वहीं कासमपुर लेखराज तिराहे की तरफ खड़े ओमराज को भी गोली जा लगी जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है पुलिस ने बीस से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया इसके बाद कस्बे में तनावपूर्ण माहौल हो गया नहटौर में सभी जगह पुलिस तैनात कर दी गई