चंदौली पुलिस ने तीन अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को किया गिरफ्तार,9 चार पहिया वाहन किया बरामद  

चंदौली पुलिस ने तीन अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को किया गिरफ्तार,9 चार पहिया वाहन किया बरामद

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली- पुलिस ने तीन अंतराज्यीय वाहन चोर गिरोह के सदस्यों को पकड़कर उनके कब्जे से नौ चार पहिया वाहन बरामद किया है। जिसमें 8 मारुति स्विफ्ट डिजायर व एक स्कार्पियो वाहन बतायी जा रही है। साथ ही पकड़े गए लोगों के पास 19 आधार कार्ड,6 आधार कार्ड पर रंगीन फोटो कॉपी, एक आधार कार्ड का ब्लैक प्रोफार्मा, एक मॉनिटर, दो लैपटॉप, एक प्रिंटर, एक बायोमेट्रिक मशीन, तीन एटीएम कार्ड,1200 नगद, 4 मोबाइल फोन बरामद किया गया है। इस संबंध में बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के द्वारा चलाए जा रहे वाहन चोरो की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सूचना प्राप्त हुई थी कि एक अंतरराज्यीय वाहन चोरों का गिरोह सक्रिय है, जो मध्य प्रदेश के विभिन्न जनपदों से चार पहिया वाहनों की चोरी कर गाड़ियों को फर्जी एनओसी प्रपत्र व फर्जी रजिस्ट्रेशन पत्र बनाकर बेचता है।साथ ही बताया गया कि यह गैंग तीन स्तर से काम करती है, एक गिरोह मध्य प्रदेश से वाहनों को चोरी करता है दूसरा गिरोह मध्य प्रदेश से वाहनों को वाराणसी चंदौली और बिहार में ले जाता है जबकि तीसरा गिरोह फर्जी प्रपत्र बनाकर उसके बिक्री का कार्य करता है। जिसके लिए पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तारी का आदेश दिया था। क्षेत्राधिकारी सदर अनिल कुमार राय के नेतृत्व में स्वाट टीम क्राइम ब्रांच निरीक्षक राजीव कुमार सिंह व सर्विलांस प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह तथा चंदौली कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार पांडे को जांच के लिए लगाया गया था। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने रिलायंस पेट्रोल पंप कट शीला के पास से अंतराज्यीय वाहन चोर गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। थाने लाने के बाद पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 268/21 धारा 411,413,414, 419, 420,467,468 व 471 भादवी पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई में व्यस्त है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार युवक मिथिलेश कुमार मौर्य निवासी ढ़ेलवरिया म०का०5-23/129चौकाघाट जैतपुरा वरूणा कमिश्नरेट वाराणसी, शिवा जी निवासी मनकपड़ा थाना इलिया चन्दौली व पालचंद नियोगी उर्फ बबलू निवासी A-5/17/112/k/2 पहड़िया नक्कीघाट वाराणसी के निवासी हैं।जबकि वांछित धीरज चौबे निवासी हाजीपुर थाना चोलापुर वाराणसी और कमल सिंह निवासी वनखेड़ी उदयपुरा रायसेन मध्यप्रदेश का निवासी हैं।

गिरफ्तार करने वाली टीम में स्वाट/ सर्विलांस टीम में निरीक्षक राजीव सिंह, हेड कांस्टेबल आनंद कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल अमित कुमार यादव, कांस्टेबल राणा प्रताप सिंह, कांस्टेबल आनंद गौड़, कांस्टेबल विजय गौड़, कांस्टेबल अमित सिंह, कांस्टेबल चालक भुल्लन यादव तथा उप निरीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल, कांस्टेबल देवेंद्र सरोज, कांस्टेबल प्रेम प्रकाश यादव, कांस्टेबल नीरज कुमार मिश्र, कांस्टेबल अजीत कुमार सिंह शामिल रहे। वही कोतवाली चंदौली के निरीक्षक अनिल कुमार पांडे, उपनिरीक्षक राम भवन यादव, उप निरीक्षक मनोज कुमार पांडे, उपनिरीक्षक विवेक त्रिपाठी,उप निरीक्षक संतोष कुमार, कांस्टेबल आयुष गुप्ता, कांस्टेबल चंदन कुमार तथा निरीक्षक शेषधर पांडे प्रभारी एचटीयू,निरीक्षक विनोद मिश्र प्रभारी क्राइम ब्रांच, हेड कांस्टेबल मेराज अहमद, हेड कांस्टेबल चंद्र प्रताप शामिल रहे।