चंदौली जनपद वासियों को डीएम एसपी ने दीपावली त्योहार का दिया बधाई व शुभकामनाएं

चंदौली जनपद वासियों को डीएम एसपी ने दीपावली त्योहार का दिया बधाई व शुभकामनाएं

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली- जिलाधिकारी संजीव सिंह और पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने चंदौली जनपद के समस्त जनपद वासियों के साथ साथ देश के लोगों को दीपावली के साथ साथ आने वाले अन्य त्योहारों की बधाई दी है।

अधिकारियों ने कहा कि इस त्यौहार को सादगी और भाई चारे के साथ मनाएं । दीपावली का त्यौहार प्रकाश पर्व के रूप में मनाया जाता है। हमें इस अवसर पर इस बात का खास तौर पर ध्यान रखना है कि हम कोरोना से महामारी से बचते हुए कार्य करें और भीड़भाड़ वाली जगहों पर बहुत ही सावधानी के साथ जाएं। कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। इसलिए हमें अभी भी सावधान रहने की जरूरत है। अधिकारियों ने कहा कि दीपावली के बाद भी कई सारे पर्व मनाए जाते हैं। इन सभी पर्वों को हमें सावधानी के साथ मनाने की जरूरत है। हमारा बचाव हमारे परिवार का बचाव है। ऐसा करके हम खुद भी सुरक्षित रह सकते हैं और अपने आसपास के लोगों को भी सुरक्षित कर सकते हैं।

इसके साथ ही साथ ऐसे सभी जनपदवासियों से कोरोनावायरस का टीका जरूर से लगवा लेने की बात कहीं, जिन्होंने या तो केवल अपना पहला डोज लिया है या अभी तक टीकाकरण ही नहीं कराया है । टीकाकरण सभी के लिए जरूरी है।