चंदौली- जनपद में यहां यात्रा के दौरान विवाद होने पर प्रेमी ने प्रेमिका पर किया हमला, हुई गंभीर रूप से घायल

चंदौली जनपद में यहां यात्रा के दौरान विवाद होने पर प्रेमी ने प्रेमिका पर किया हमला, हुई गंभीर रूप से घायल

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय�

पीडीडीयू नगर- मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के डांडी में मंगलवार की शाम आटो सवार प्रेमी ने प्रेमिका से विवाद के बाद चापड़ से हमला कर दिया। घटना की जानकारी होते ही पुलिस ने घायल प्रेमिका को अस्पताल में उपचार कराया। वही आरोपित को गिरफ्तार कर कार्रवाई में जुटी है।

गाजीपुर के रहने वाले प्रेमी प्रेमिका शादी शुदा है। लेकिन कुछ दिनों से वाराणरसी चौकाघाट क्षेत्र में किराए की मकान में रहते है। मंगलवार की शाम दोनों आटो पर सवार होकर पीडीडीयू नगर से वाराणसी जा रहे थे। इस दौरान आटो से वह जैसे ही डांडी पहुंचे। किसी बात पर दोनो में विवाद हो गया। इससे नाराज प्रेमी प्रेमिका पर चापड़ से हमला कर दिया। इससे महिला घायल हो गई। कोतवाल संजय मिश्रा ने बताया कि घायल महिला का उपचार करा दिया गया है। वही आरोपित को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है।