कानपुर-रेलवे कारीडोर के नाम पर पुलिस से मिल कर धड़ल्ले से हो रहा अवैद्ध खनन

*रेलवे के नाम पर पुलिस की मिली भगत से हो रहा अवैद्ध खनन*
घाटमपुर! साढ़ थाना क्षेत्र के ईंटारोरा गांव से रेलवे कारीडोर के लिए मिट्टी ले जाई जा रही है जिसमे सारे के सारे नियमों को ठेकेदार ने ताक पर रख कर मिट्टी खनन करा रहा है परंतु गजब तो तब हो गया जब दिन मे चलने वाली पुकलैंड और डम्फर रात मे आस-पास के क्षेत्र सहित साढ़ कस्बा मे मिट्टी पुराई का काम करते रहते हैं जिसमे साढ़ पुलिस की संलिप्तता रहती है जिससे सरकार का लाखों रुपए का टैक्स चोरी होती रहती है
भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग ने रेलवे कंस्ट्रक्शन हेतु नर्वल तहसील के साढ़ थाना क्षेत्र के ईटारोरा गांव मे रिंद नदी के किनारे उबड़-खाबड़ जमीन से नियम अनुसार मिट्ट खनन की अनुमति प्रदान की है जिसमे नियमानुसार प्रत्येक डम्फर की रायलटी कटनी होती है जिसमे ठेकेदार पहले ही खेल करते हुए एक-एक रायलटी मे चार-चार चक्कर डम्फर से लगवाते है जिसमे उत्तर प्रदेश सरकार को पहले ही लाखों का चूना लगता रहता है परंतु इसके बाद भी सभी डम्फर व पुकलैंड मसीन अंधेरा होते ही पुन: गड़गडाने लगते है जो रात-रात भर साढ़ कस्बा सहित आस-पास के गांवो मे मिट्टी बेचते रहते है जिसके लिए कुछ क्षेत्रीय ठेकेदार पुलिस से लेन-देन कर के सेट कर लेते हैं और पूरी-पूरी रात डम्फर सड़क पर दौड़ते रहते हैं इसी क्रम मे सुक्रवार व सनिवार की रात-रात भर डम्फर साढ़ कश्बा मे थाने के पास से लेकर अन्य दर्जनों जगह रात भर मे लगभग पचासों डम्फर मिट्टी डाली गयी शुबह होते ही साढ़ कश्बा मे रोड के किनारे जगह-जगह मिट्टी पड़ी देख लोग सकते मे रह गए जिसे बाद मे जेसीबी मसीन से हटाया गया यहां यह भी बताते चलें कि निर्माण कार्यों में साधारण मिट्टी के प्रयोग पर लाइसेंस दिए जाने के संबंध में संबंधित विभाग का वर्क ऑर्डर अनिवार्य किया जाता है खनन व परिवहन के लिए आवेदन पत्र ऑनलाइन स्वीकृत किए जाने की व्यवस्था है निदेशक ने कहा कि वर्तमान में कार्यदायी संस्थाओं एवं बड़ी परियोजनाओं में साधारण मिट्टी के लिए जारी लाइसेंस का भौतिक सत्यापन भी करा लिया जाता है साधारण मिट्टी के 100 घन मीटर से अधिक मात्रा के खनन के लिए जारी लाइसेंस के अंतर्गत उप खनिज साधारण मिट्टी का परिवहन ई-एमएम-11 के बिना न करने देने की हिदायत भी दी जाती है परंतु यहां तो ठेकेदार पुलिस से मिल कर सारे नियम ताक पर रख कर खनन करवाते रहते हैं !!