धान से भरे ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से छात्रा की मौत,सड़क किया जाम

शाहजहांपुर/विद्यालय जा रही कक्षा नौ की छात्रा की धान भरे ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। चालक ट्रैक्टर ट्राली लेकर भाग रहा था जिसको ग्रामीणों ने पीछा करके रोक लिया। ट्राली को मौके पर ही ग्रामीणों ने पलट दिया एवं गुस्साए परिजनों ने ग्रामीणों के साथ सड़क को जाम कर दिया।

जनपद के खुटार थाना क्षेत्र के गांव चांदपुर निवासी राजेंद्र की 14 वर्षीय छात्रा कंचन नवदिया ओरीलाल स्थित रामकृष्ण मेमोरियल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा नौ की छात्रा थी। जो प्रतिदिन की तरह साइकिल से सुबह अपने स्कूल के लिए जा रही थी। जैसे ही छात्रा गांव से लगभग 2 किलोमीटर आगे चतुरपुर के पुल से पहले केसरपुर मोड पर पहुंची वैसे ही पीछे से आ रही गहिया फार्म निवासी एक किसान की धान से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि छात्रा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना परिजनों के साथ-साथ पुलिस को दी गई। घटना की सूचना पर परिजनों के साथ-साथ आस-पड़ोस के ग्रामीण इकट्ठा हो गए एवं रोड जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी मनोज कुमार त्यागी ने घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी।पुलिस व अधिकारियों के काफी समझाने के बाद छात्रा के परिजन पोस्टमार्टम करवाने के लिए राजी हुए। लगभग 5 घंटे बाद छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया।इस मौके पर थाना प्रभारी खुटार मनोज कुमार त्यागी के साथ-साथ सीओ पुवाया,उपजिलाधिकारी पुवायां, थाना बंडा,सिधौली,पुवायां की पुलिस व पीएसी बल मौके पर तैनात रहा।