चंदौली-आरोपी दरोगा ने भी भाजपा नेता पर दर्ज कराया एफआईआर, लगाया बड़ा आरोप,जानिए पूरा मामला 

चंदौली-आरोपी दरोगा ने भी भाजपा नेता पर दर्ज कराया एफआईआर, लगाया बड़ा आरोप,जानिए पूरा मामला

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

सैयदराजा- थाने में बीजेपी के मंडल उपाध्यक्ष विशाल मद्धेशिया और पुलिसकर्मियों के बीच मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। घटना के विरोध में मंगलवार की रात बीजेपी नेता थाना परिसर में ही धरने पर बैठ गए। दबाव के बाद आरोपित दारोगा जयप्रकाश यादव सहित चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है। बुधवार की शाम दारोगा जयप्रकाश यादव ने भी विशाल मद्धेशिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। आरोप लगाया कि बीजेपी नेता संतरी ड्यूटी में तैनात सिपाही की इंसास रायफल छीन रहे थे और उसे गाली दे रहे थे।

दारोगा ने लगाए गंभीर आरोप
एसआई जयप्रकाश यादव ने तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि मंगलवार की शाम मैं चालानी रिपोर्ट दाखिल कर रहा था। इतने में बाहर से शोर गुल की आवाज सुनाई दी। बाहर निकलकर देखा तो विशाल मद्धेशिया उर्फ टुन्नू संतरी ड्यूटी पर तैनात आरक्षी कृष्ण कुमार सिंह की इंसास रायफल छीन रहे थे और पुलिसवालों को भद्दी गालियां भी दे रहे थे। धमकी दे रहे थे कि इसी रायफल से पूरे थाने का सफाया कर दूंगा। इसके बाद उन्होंने आरक्षी को पटक दिया और गला दबाकर जान से मारने का प्रयास करने लगे। इसके बाद मैंने अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर टुन्नू को सिपाही से अलग किया। इसके बाद वह खुद जोर-जोर से अपने मुंह पर मारने लगे। जिससे टुन्नू कबाड़ी के मुंह से खून निकलने लगा। उन्होंने अपने साथियों को भी बुला लिया और धरने पर बैठ गए। एसआई की तहरीर के आधार पर टुन्नू कबाड़ी के खिलाफ धारा 186, 323, 353, 504, 506 और 307 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।