चंदौली- जनपद में यहां की पुलिस ने दो बाल अपचारियों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में चोरी का सामान हुआ बरामद

चंदौली- जनपद में यहां की पुलिस ने दो बाल अपचारियों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में चोरी का सामान हुआ बरामद

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

धानापुर- एसपी अमित कुमार के आदेशानुसार चलाए जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी सकलडीहा के नेतृत्व में थाना प्रभारी सतेंद्र विक्रम सिंह ने मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर पहुंच कर नेगुरा नहर पटरी के पास से दो बाल अपचारी अभियुक्तों जो धानापुर थाना क्षेत्र के नेगुरा गांव निवासी चौथी बिंद के पुत्र लाल मुनी तथा बिजली बिल के पुत्र सती राम को गिरफ्तार किया गया। जहां गिरफ्तारी के बाद तलाशी के दौरान उनके पास से भारी मात्रा में चोरी के सामान बरामद किए गए जिसको कि वह कहीं से चोरी कर दुकानों पर बेचने की फिराक में थे। तभी उन्हें पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया। इनके खिलाफ स्थानीय थाने पर मु0 अ0 सं0- 176/2021 धारा 380/411 भादवि के तहत मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी।

वही इन सभी बाल अपचारी अभियुक्तों के पास से गिरफ्तारी के बाद तलाशी के दौरान चोरी के भारी मात्रा में सामान बरामद किए गए हैं।जिसमें एक थाल पितल, दो परात पीतल, दो थाली पीतल, दो लोटा फ़ूल, दो गिलास फूल, एक कटोरा फुल, एक तसला स्टील, दो भगोना मय ढक्कन स्टिल, एक कड़ाई अल्मुनियम, एक चकला अल्मुनियम, एक बेलन स्टील, छः आधा गिलास स्टील, एक चाय दानी स्टील, एक जग स्टील, एक लोटा स्टील, .V. AIMEP5404 काले रंग की जिसका बर्डर सिल्वर रंग, एक L.G. कंपनी की LED TV MODEL FHD 1080P रंग काला बर्डर सिल्वर रंग, सिलाई मशीन हाथ वाली उषा कंपनी की एक, एक गगरा स्टील, तीन स्टील गिलास, तवा लोहा मुठिया लगा हुआ, एक लोटा स्टील, एक कटोरी स्टील, तीन थाली स्टील, एक पतीली अल्मुनियम पुरानी, एक साड़ी कढ़ाई दार बैगनी रंग, एक साड़ी रंग केसरिया गोटा लगा, एक साड़ी गुलाबी किनारा कढ़ाईदार, एक साड़ी कथई कलर बर्डरदार, एक साड़ी पीले रंग कढ़ाईदार। इत्यादि सामान की बरामदगी की गई है।

वही सादे कपड़ों में सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष सतेन्द्र विक्रम सिंह,उ0नि0 मनेश शंकर द्विवेदी,का0 शैलेन्द्र कुमार, का0 अतुल राजभर,का0 सूर्यप्रताप मौर्य इत्यादि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।