नौगढ़- खबर का हुआ असर, लाखों रुपए की धनराशि हड़पने वाले रोजगार सेवक के खिलाफ बीडीओ ने बैठाई जांच, जा सकती है नौकरी

नौगढ़- खबर का हुआ असर, लाखों रुपए की धनराशि हड़पने वाले रोजगार सेवक के खिलाफ बीडीओ ने बैठाई जांच, जा सकती है नौकरी

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

नौगढ़- क्षेत्र के ग्राम पंचायत बोदलपुर और मरवटियाँ में रोजगार सेवक ने लाखों की धनराशि हड़पने के लिए माता-पिता, पत्नी और नौकरी पेशा भाई को ही मजदूर बना डाला। उनको कुछ धनराशि देकर खातों से रुपये निकलवाकर हड़प लिए जाते थे। हैरानी की बात ये है कि इन लोगों ने एक दिन भी काम नहीं किया है। में 24 सितंबर के अंक में खबर प्रकाशित होने के बाद आनन-फानन में प्रारंभिक जांच करने हेतु खण्ड विकास अधिकारी सुदामा यादव ने रोजगार सेवक जयप्रकाश उर्फ जिज्ञासु के विरुद्ध जांच बैठा दिया है। मामले का पर्दाफाश तब हुआ जब एक स्वयंसेवी संस्था ने इसकी जानकारी पंचायत सचिव उपेन्द्र साहनी को दिया। प्रकाशित खबर का संज्ञान लेते हुए खण्ड विकास अधिकारी ने मामले की जांच करने हेतु एडीओ आईएसबी गुरु शरण श्रीवास्तव को लगाया है। जांच अधिकारी यह पता लगाएंगे कि रोजगार सेवक के घर में कितने जॉब कार्ड हैं, किन परिस्थितियों में किसके आदेश पर दो-दो कार्ड आवंटित हुआ है। किन- किन कार्यों के लिए उनके खातों में भुगतान हुआ है, मौके पर कार्य हुए हैं या नहीं इसकी भी जांच होगी। इसकी भनक लगते ही कुछ लोगों ने रिकार्ड गायब करना शुरू कर दिया है।

इस संबंध में खंड विकास अधिकारी सुदामा यादव का कहना है कि आरोप सही पाया गया तो रोजगार सेवक जय प्रकाश जिज्ञासु के विरुद्ध थाने में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। सेवा समाप्ति की कार्यवाही के साथ ही अधिकारियों का आदेश हुआ तो सरकारी धन की रिकवरी भी कराई जाएगी।