चंदौली- जनपद में एसपी ने एक दर्जन निरीक्षकों व उप निरीक्षकों के बदले कार्यक्षेत्र, जानिए कौन बने चकिया के नवागत कोतवाल

चंदौली जनपद में एसपी ने एक दर्जन निरीक्षकों व उप निरीक्षकों के बदले कार्यक्षेत्र, जानिए कौन बने चकिया के नवागत कोतवाल

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय�

चंदौली- कानून व्यवस्था की बेहतरी को एसपी अमित कुमार ने एक दर्जन निरीक्षकों, उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। निरीक्षकों के गैर जनपद स्थानांतरण के बाद खाली पड़ी थाना और कोतवाली प्रभारियों की कुर्सी पर नई तैनाती कर दी गई है। जबकि पुलिस लाइन से श्याम जी यादव को यातायात विभाग की कमान सौंपी गई है।

वहीं कई थाना प्रभारी इधर से उधर किए गए तो वहीं कई को नई तैनाती दी गई।जिसमें मुख्य रुप से उदय प्रताप सिंह को प्रभारी निरीक्षक बलुआ से प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा, संजीव कुमार मिश्र को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक सकलडीहा, अनिल कुमार पांडे को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक चंदौली, राजेश सरोज को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक नवगढ़, मिथिलेश तिवारी को थानाध्यक्ष इलिया से थानाध्यक्ष बलुआ, अतुल कुमार को थानाध्यक्ष धीना से थानाध्यक्ष बबुरी, सत्येंद्र विक्रम सिंह को थानाध्यक्ष बबुरी से थानाध्यक्ष धानापुर, अमित कुमार को पीआरओ पुलिस अधीक्षक से थानाध्यक्ष इलिया, राजेश यादव को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक चकिया, अजीत कुमार सिंह को प्रभारी सर्विलांस सेल से थानाध्यक्ष धीना, श्याम जी यादव को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक यातायात, इत्यादि जगहों पर नई तैनाती दी गई है।