नौगढ़- बगैर काम कराये माता, पिता, पत्नी व भाई के खाते में भेज दिया मनरेगा का पैसा, 

नौगढ़- बगैर काम कराये माता, पिता, पत्नी व भाई के खाते में भेज दिया मनरेगा का पैसा,

रोजगार सेवक की माता नौरंगी के नाम अंतोदय कार्ड भी आवंटित है, कार्ड नंबर 219620299345

संवाददाता विनोद यादव

नौगढ़- विकास खंड नौगढ़ के मरवटिया और बोदलपुर गांव में मनरेगा योजना से जुड़े एक ही घर में कई व्यक्तियो के नाम दो- दो जॉब कार्ड बनाकर बगैर काम कराए फर्जी तरीके से भुगतान किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि ग्राम रोजगार सेवक ने अपने नौकरी पेशा भाई, पत्नी, माता- पिता के नाम पर न सिर्फ जॉब कार्ड बनवाया बल्कि बिना काम के ही उनके खाते में मजदूरी का भुगतान भी भेज दिया वहीं मां के नाम अंत्योदय राशन कार्ड भी बना है। एक स्वयंसेवी संस्था की शिकायत के बाद भनक लगने पर आनन- फानन में पंचायत सचिव उपेंद्र साहनी ने रोजगार सेवक के इस कारनामे की जानकारी होने पर खंड विकास अधिकारी को दिया है। सूत्रों की माने तो अधिकारी मामले की लीपापोती में जुटे हुए हैं। बताया जाता है कि झुमरिया निवासी ग्राम रोजगार सेवक जयप्रकाश जिज्ञासु ने पहले अपने माता -पिता का जॉब कार्ड बनवाया। इसके बाद अपने दोनों भाइयों और उनकी पत्नियों के नाम पर मजदूरी का भुगतान निकाल लिया। रोजगार सेवक ने सुनियोजित साजिश के तहत डेढ़ लाख रुपए से अधिक की रकम खातों में भेज दिया है। पंचायत सचिव ने खंड विकास अधिकारी को लिखित रूप से संज्ञान में दे दिया है। बताया जाता है कि रोजगार सेवक ने मनरेगा योजना के तहत ग्राम पंचायत बोदलपुर और मरवटिया गांव में वित्तीय वर्ष 2017 से अगस्त 21 तक खेत का समतलीकरण, झाड़ी की सफाई, गौशाला निर्माण में अपनी पत्नी ममता का जॉब कार्ड बनवाकर अनाधिकृत रूप से हजारों रुपये खर्च करना दिखाया है। वर्ष 2017 से अगस्त 21 तक उसने अपनी मां नौरंगी देवी का जॉब कार्ड बनवाकर पशु शेड निर्माण, समतलीकरण, वृक्षारोपण में मनरेगा अधिनियम के तहत अनाधिकृत रूप से हजारों रुपये का भुगतान किया। इसके अलावा 2020 में उसने अपने पिता मराछू के नाम जॉब कार्ड बनवाकर हजारों रुपये का भुगतान अनाधिकृत रूप से रोजगार सेवक ने कराया। उसने अपने दोनों भाइयों अरुण कुमार और मनोज के नाम भी जाब कार्ड बनाने के उनके खाते में भुगतान किया है। इतना ही नहीं उनकी पत्नियों सोना और सुनीता के नाम भी जॉब कार्ड बनवाकर हजारों रुपए का भुगतान कराया।
.....................................

*रोजगार सेवक ने पिता और भाइयों के नाम बनाया है दो-दो जॉब कार्ड*
रोजगार सेवक के पिता मराछु के नाम 3152- 152 और छोटा भाई मनोज के नाम 3001A और 3502 के दो जॉब कार्ड संचालित है। इसी प्रकार अरुण कुमार के नाम से 3687-3152, सोना देवी 3001A -3502 दो जाब कार्ड बना है। अरुण, मनोज, सोना देवी के नाम से एक बैंक खाता बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक नौगढ़ की शाखा में है जबकि दूसरा खाता यूबीआई नौगढ़ में संचालित है। इन खातों में मनरेगा योजना से मजदूरी का भुगतान किया गया है


वही इस संबंध में खंड विकास अधिकारी सुदामा यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। मामले की जानकारी होने पर जांच कराई जा रही है। और आरोप सही मिलने पर रोजगार सेवक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।