चंदौली -जनपद में यहां युवती ने पड़ोसी पर जबरदस्ती दुष्कर्म करने के प्रयास का लगाया आरोप

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चन्दौली जनपद के धीना थाना क्षेत्र के एक गांव की गरीब युवती ने पड़ोसी पर जबरदस्ती मुंह दबाकर दुष्कर्म करने के प्रयास का आरोप लगाया है। पीड़िता ने बताया कि मंगलवार की रात्रि में जब नल पर पानी लाने गई तो पड़ोस का ही एक युवक उसका मुंह दबाकर दुष्कर्म करने की नीयत से खेत में खींच कर ले जाने लगा।

इस दौरान महिला ने उसके हाथ पर दांत से काट लिया तो वह छोड़ कर भाग गया। चिल्लाने पर आस पड़ोस के लोग भी जुट गए। इसके बाद मामले की जानकारी 112 नंबर की पुलिस को दिया गया। मौके पर पहुंचकर 112 नम्बर की पुलिस जांच कर चली गई।

इस संबंध में धीना थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति ने बताया है कि यह मामला पूरी तरह से फर्जी प्रतीत हो रहा है, क्योंकि लड़की के घर वाले आरोपी के घर के एक लोग की हत्या किए थे। उसी मामले में लड़की पक्ष के लोग जेल से छूट कर आए हैं और क्रॉस केश कराने के लिए फर्जी तरीके से रेप के प्रयास का आरोप लगा रहे है।घटना में सच्चाई क्या है यह तो जांच के बाद पता चल पाएगा। उसी के हिसाब से उचित कार्यवाही की जाएगी।