पनकी सीआईएसएफ द्वारा भारत की आजादी का अमृत महोत्सव के तहत साइकिल रैली का हुआ आयोजन

कानपुर (महेश प्रताप सिंह).सीआईएसएफ पीटीपीएस पनकी द्वारा नाना राव साहेब पार्क, बिठूर कानपुर में भारत की आजादी के 75 वर्ष होने पर "आजादी का अमृत महोत्सव"कार्यक्रम के तहत फ्रीडम साईकिल रैली का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सतीश महाना उद्योग विकास मंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाई गई। कार्यक्रम में अभिजीत सिंह सागां विधायक बिठूर, डॉ राजशेखरन आईएएस संभागीय आयुक्त कानपुर, श्रीमती प्रमिला पांडे महापौर कानपुर, रवि प्रकाश सक्सेना महाप्रबंधक पीटीपीएस पनकी, प्रबोध चंद्रा डीआईजी /उत्तरी क्षेत्र-1 सीआईएसएफ मुख्यालय दिल्ली और पंकज कुमार यादव उप कमांडेंट सीआईएसएफ इकाई जीटीपीएस घाटमपुर उपस्थित हुए। पूरे भारत में 10 साइकिल रैलियों को हरी झंडी दिखाने के लिए 10 ऐतिहासिक स्थानों को चुना गया। जिसमें नाना राव साहेब पार्क, बिठूर, कानपुर को भी साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाने के लिए चुना गया। सीआईएसएफ के 10 साइकिल चालको ने फ्रीडम साइकिल रैली में भाग लिया जो नाना राव साहेब पार्क बिठूर कानपुर से 21 सितंबर 2021 को शुरू होकर राज घाट नई दिल्ली में 02 अक्टूबर 2021 को समाप्त होगी। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अधीक्षण, अभियंता विवेक गुप्ता, अधीक्षण अभियंता प्रथम सैय्यद तारिक़ इमाम, अधिशासीं अभियंता राजीव कुमार, शशि कांत वर्मा, गोपाल गुप्ता पीएलबी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर नगर आदि लोग उपस्थित रहे।