बिजनौर सीजेएम कोर्ट में शाहनवाज अन्सारी को गोलियों से भूना शाहनवाज अन्सारी का अपराध की दुनिया में बड़ा नाम था

रिहान अन्सारी /  बिजनौर/नजीबाबाद: नजीबाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम कनक पुर निवासी अलीमुद्दीन अंसारी के पुत्र शाहनवाज अंसारी की बिजनौर सीजेएम कोर्ट में दिन दहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गई इस हत्या से जिले भर में सनसनी फैल गई सीजीएम कोर्ट के अंदर गोलीकांड से जनपद बिजनौर के कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई बदमाशों ने सीजेएम कोर्ट में घुसकर हिस्ट्रीशीटर शाहनवाज़ अन्सारी की गोली मारकर हत्या कर दी वहीं दूसरा हत्यारोपित भागने में कामयाब हो गया पुलिस ने फायरिंग करने वाले तीनों आरोपितों को कोर्ट में बंद कर कोर्ट के बाहर भारी पुलिसबल तैनात कर दिया गोली लगने से हेड मोहर्रिर मनीष घायल हो गया जबकि शाहनवाज की मौत हो गई मृतक शाहनवाज मुख्तयार अंसारी का करीबी आदमी बताया जाता था शाहनवाज बिजनौर में सीजेएम अदालत में पेशी पर आए हत्या के आरोपी दो बदमाशों पर कोर्ट में शार्प शूटरों ने हमला कर दिया इसमें मुख्य आरोपी शाहनवाज की मौत हो गई जबकि दूसरा आरोपी फरार हो गया है हमले में दो पुलिसकर्मियों को भी गोली लगी है नजीबाबाद में बसपा नेता अहसान व उनके भांजे की 28, मई को दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी इस हत्याकांड में नजीबाबाद के ही शहनवाज व जब्बार के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था इन पर पचास-पचास हजार का इनाम भी घोषित हुआ था कुछ माह पूर्व दोनों ने दिल्ली में सरेंडर कर दिया था दिल्ली पुलिस आज दोनों को पेशी पर लेकर सीजेएम कोर्ट बिजनौर आई थी दोपहर को दोनों सीजेएम कोर्ट में थे बताया जाता है कि उस समय जज मौजूद थे एसपी संजीव त्यागी ने बताया कि इसी बीच अहसान का बेटा साहिल अपने दो साथियों के साथ कोर्ट में पहुंचा और शहनवाज व जब्बार को निशाना बनाते हुए फायरिंग शुरू कर दी शहनवाज को कई गोलियां लगीं और उसकी मौत हो गई और दूसरा आरोपी जब्बार फरार हो गया पुलिस फरार आरोपी जब्बार की तलाश में जुटी हुई है घटना के बाद जनपद में जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया गया बिजनौर सीजेएम कोर्ट में पेशी पर आए बदमाश की हत्या व एक बदमाश फरार होने के बाद जजी चौकी के प्रभारी सहित पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया शाहनवाज सन् 2015 में उसके घर के पास  से अवैध शस्त्र निर्माण करने में संलिप्तता होने व बड़ी मात्रा में अवैध निर्मित व अर्धनिर्मित शस्त्रो की बड़ी संख्या मे खेप पकड़े जाने के बाद प्रकाश में आया था उसके खिलाफ नजीबाबाद थाने में संगीन धाराओं मे 16 व अन्य शहरों में आठ मुकदमे दर्ज है हाल फिलहाल शाहनबाज अंसारी नगर के प्रापर्टी डीलर व बसपा नेता अहसान की हत्या के मामले मे नामजद था और दिल्ली में गिरफ्तारी के बाद नजीबाबाद पुलिस ने शाहनबाज व शार्पशूटर जब्बार को रिमांड पर लेकर इस हत्या केस में एपियर किया था चार दिसंबर को नजीबाबाद पुलिस ने अभियुक्त शाहनबाज को रिमांड पर लेकर उसको नजीबाबाद लाकर उसके द्वारा अहसान की हत्या की पुष्टि होने के बाद भागते समय ग्राम गढमलपुर मे फेंकी गई उसकी पिस्टल को बरामद करने की कवायद शुरु की थी कनकपुर निवासी शातिर शाहनबाज पर अवैध हथियारो की तस्करी करने, हत्या, रंगदारी,गैंगस्टर व जान से मारने की नीयत से हमला करने सहित लगभग 16 मुकदमे दर्ज है वहीं बरेली, नई दिल्ली,मुज्जफरनगर, भोपा, व कोतवाली शहर मे भी हत्या करने के इरादे से हमले, अवैध शस्त्र रखने मारपीट करने सहित संगीन धाराओं में आठ मुकदमे दर्ज है शाहनबाज का नाम राशन डीलर इमरान की हत्या में भी उजागर हुआ था नगर के बसपा नेता व प्रापर्टी डीलर हाजी अहसान की 28 मई को हुई हत्या का खुलासा होने के बाद इस पूरे प्रकरण मे शाहनबाज मुख्य अभियुक्त के रुप में सामने आया था बसपा नेता प्रॉपर्टी डीलर हाजी अहसान खां व उसके भांजे शादाब खां की गुरूद्वारा मार्ग स्थित कार्यालय में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी पुलिस ने दोहरे हत्याकांड में दानिश पुत्र सेवन उब्बनवाला, शाहनवाज अंसारी पुत्र अलीमुद्दीन अंसारी, दानिश पुत्र इरफान निवासीगण कनकपुर, जब्बार पुत्र गफूर राहूखेड़ी आदि को चिन्हित किया था बाद मे पुलिस ने शार्प शूटर फरार दानिश को उसके गांव कनकपुर कलां से गिरफ्तार कर  जेल भेज दिया था शाहनबाज पर नजीबाबाद थाने में सन 2010 में लूट,सन 2012 में मारपीट करने, सन् 2013 में 198 जेडएसआर एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, सन 2015 में 110 जी एक्ट, अवैध शस्त्र के निर्माण करने, सन 2016 में हत्या करने, जान से मारने की नीयत से हमला करने, घर में घुस कर मारपीट करने सहित 2019 में हाजी अहसान की हत्या के मामलो मे नामजद है, जबकि थाना जानसठ मे धारा 392 में ,मुनि की रेती जिला टिहरी मे घर में घुस कर मारपीट करने,नई दिल्ली मे आर्स एक्ट मे कुल छह मुकदमे कोतवाली बिजनौर शहर मे रंगदारी मामले में दो मुकदमे दर्ज है। नजीबाबाद थाने सहित अन्य थानो के मिला कर 24 मुकदमे दर्ज है।