चंदौली जनपद में यहां ग्रांउंडर से प्लाई काटते समय कटा मजदूर का पैर, अस्पताल में कराया गया भर्ती 

चंदौली जनपद में यहां ग्रांउंडर से प्लाई काटते समय कटा मजदूर का पैर, अस्पताल में कराया गया भर्ती

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

अलीनगर- थाना क्षेत्र के गोधना बाईपास के पास नवनिर्मित बिल्डिंग में प्लाई काटते समय मजदूर का पैर कट गया जिसे आनन-फानन में भाई और पत्नी ने मजदूर को लेकर एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंची । जहां डॉक्टरों द्वारा इलाज किया जा रहा है।

बताते चलें कि गोधना बाईपास के पास प्लाई काटते समय सफेद लाल जोकि बढ़ई का कार्य करता है उसका पैर ग्राइंडर से कट गया । आनन-फानन में पत्नी व भाई द्वारा एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल लाया गया । जहां डॉक्टरों द्वारा इलाज किया जा रहा है।

वही बताया गया कि मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिला के सफेद लाल अपनी पत्नी और छोटे भाई के साथ यहां काम करने आया था आज अचानक प्लाई काटते समय उसका पैर कट गया। जिसे आनन-फानन में पत्नी व भाई द्वारा एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल लाकर इलाज कराया जा रहा है।