युवाओं को अपराधियों के अंत का संदेश देती वेब सीरीज मुर्दाही

कानपुर (महेश प्रताप सिंह).युवाओं को अपराध से दूर रखने के उद्देश्य से एवीआर फिल्म्स राईडर्स के बैनर तले बनी हिन्दी वेब सिरीज मुर्दाही के निर्माता निर्देशक द्वारा दबौली स्थित आईरा एवं आईरा इंटरनेशनल रिपोर्टर्स एसोसियेशन के कार्यालय में प्रेसवार्ता कर पत्रकारों को वेबसीरीज बनाने के उद्देश्य और उसकी खूबियों के बारे में जानकारी दी गयी । एक्जीक्यूटिव प्रोडयूसर आशीष विश्वकर्मा ने बताया कि आज के समय में हमारे समाज के युवाओं को अपराध से दूर रखना हमारी पहली प्राथमिकता है । उन्होंने कहा कि एवीआर ब्रदर्स के लेखक एवं निर्देशक आनंद पाल का नाम सिनेमा जगत में हिन्दी को नये सिरे से गढने वाले कलाकारों में शुमार होता है । वह हिन्दी में सोचते हैं, उसी में लिखते हैं । कामर्शियल व कला दोनों तरह की फिल्मों के लिहाज से उन्होंने अभिनय के नये आयाम स्थापित किये हैं । आईरा एवं आईरा इंटरनेशनल रिपोर्टर्स एसोसियेशन के कार्यालय में पत्रकारों की खास बातचीत के दौरान मुर्दाही फिल्म में अपने अभिनय और गीत लेखन से खास पहचान बनाने वाले एवीआर ब्रदर्स के प्रोड्यूसर आशीष विश्वकर्मा ने कहा कि हमें अपने देश, अपनी भाषा और संस्कृति के प्रति प्यार करना सीखना होगा । हिन्दी के प्रति हीन भावना से ऊपर उठकर गर्व करना होगा तभी हम दुनिया भर में हिन्दी को उस मुकाम तक ले जा सकेंगे जहाँ ले जाना चाहते हैं । मुर्दाही फिल्म में लोगों को अच्छे काम अच्छा नतीजा और बुरे काम का बूरा नतीजा के लिये प्रेरित किया गया है । इस फिल्म में डकैतों की भूमिका को दर्शाने के लिये फिल्म को चम्बल जैसे क्षेत्रों में शूट किया गया है चम्बल की शुटिंग में अहम भूमिका निभाने वाले कलाकार सौरभ सिंह व अकित सिंह ने अपना किरदार बखूबी से निभाया है । इस अवसर पर मुर्दाही वेबसीरीज के मुख्य कलाकार रूपेश सचान, राइटर डायरेक्टर आनंद पाल, एवीआर ब्रदर्स के प्रोडयूसर आशीष विश्वकर्मा, विपिन कुमार, दीप्ती श्रीवास्तव, प्रदीप मित्रा,पंकज सिंह, अरूण विश्वकर्मा, सत्यसेन सिंह,आयुष सिंह, अंकित सिंह, सौरभ सिंह आदि मौजूद रहे ।