प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत पुलिया निर्माण का गुणवत्ताहीन का खुला पोल,

कोरबा - बाल्को अंतर्गत ग्राम पंचायतदोंदरो में बन रही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बालकों कालीबाड़ी मंदिर से बेला पंचायत तक सड़क निर्माण कार्य ठेकेदार बीबी वर्मा एंड कंपनी द्वारा किया जा रहा है, काली मंदिर और दोंदरो के बीच पुलिया का निर्माण लगभग कुछ माह पहले किया गया, पुलिया का गुणवत्ता का पोल लगातार बारिश ने खोल रखी, पुलिया के किनारे बने रिटेनिंग वॉल धस चुकी, विभाग के ठेकेदार लगातार सड़कों एवं पुलिया के निर्माण में सरकारी नियमों को दरकिनार करते हुए मनमाने ढंग से गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य कर रहे हैं. महज कुछ�हफ्ते पहले बनी पुलियाके किनारे बने रिटेनिंगवॉल धस चुकी,
पुलिया का निर्माण भी घटिया- पंचायत दोंदरो गांव के पास नाला पर बनी पुलिया का निर्माण घटिया हुआ है।
पुलिया का घटिया निर्माण होने से रिटेनिंगवॉल धस चुकी,