विधायक ने बाढ़ प्रभावित परिवारों को बांटी राशन किट

अम्बेडकर नगर||जनपद के तहसील क्षेत्र आलापुर अंतर्गत सरयू नदी की बाढ़ की विभीषिका से लड़ रहे लोगों को विधायक अनीता कमल ने राहत सामग्री वितरित की। बाढ़ प्रभावितों को हर संभव मदद का आश्वासन विधायक की तरफ से मिला है। सोमवार को विधायक ने उप जिलाधिकारी धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव की मौजूदगी में बाढ़ से पीड़ित लगभग 400 से 500 परिवारों को राशन किट बांटी। तराई क्षेत्र के आराजी देवारा,अंशू का पुरवा,प्रसाद पुरवी का पुरवा,करिया लोनी का पुरवा सहित करिया लोनिया का पुरवा,मांझा कम्हरिया के कल्लू का पुरवा,पटपरवा,जीवन्न का पुरवा,इंदौरपुर घिंहापुर,ब्रह्मचारी तपो स्थली सहित गांवों में राशन किट बांटी गई। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के जानवरों का ख्याल रखते हुए भूसा का भी वितरण किया। विधायक ने कहा कि योगी सरकार लगातार बाढ़ क्षेत्रों पर नजर रखे है। हर जिले से रोज रिपोर्ट मांगी जा रही हैं। किसी भी समस्या के लिए सीधे दूरभाष पर सूचित करने को कहा। उन्होंने टापू पर बसे गांव के लोगों से सुरक्षित स्थानों व बाढ़ राहत शिविरों में निवास करने की अपील की है। बाढ़ राहत शिविर व बाढ़ चौकी पर भोजन वितरण के भी निर्देश दिए। राहत सामग्री के तौर पर प्रत्येक परिवार को दस किलो आटा, दस किलो चावल, दस किलो आलू, दो किलो अरहर दाल, दस पैकेट बिस्कुट, एक लीटर रिफाइंड, पांच किलो लाई ,नमक के साथ मोमबत्ती व मसाला का वितरण किया। टापू पर बसे श्री विश्वनाथ उच्च प्राथमिक विद्यालय बरोहीपुरा पाण्डेय के वाशिदों की परेशानियां सर्वाधिक हैं। उप जिलाधिकारी धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव,क्षेत्राधिकारी जगदीश लाल टम्टा,तहसीलदार बृजेश वर्मा, नायब तहसीलदार देवानन्द त्रिपाठी, राजस्व निरीक्षक दानबहादुर,तीनों सर्किल के थानाध्यक्ष,राजस्व टीम, पूर्व विधायक त्रिवेणीराम,सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक प्रकाशचंद्र शुक्ल,विधायक प्रतिनिधि अवधेश कमल,विधायक मीडिया प्रभारी अभिषेक त्रिपाठी,पूर्व मण्डल अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह,मण्डल अध्यक्ष अमित गिरि,चेयरमैन पद के भावी प्रत्याशी राजेसुल्तानपुर मो०साहिद अंसारी,भँवरनाथ विश्वकर्मा,वीरेंद्र सिंह उर्फ कन्हैया सिंह,किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष हीरालाल तिवारी,एस.आई.कृपाशंकर यादव,अमित तिवारी,मनोज यादव,सचिन नागर एवं महिला कांस्टेबल सहित हजारों लोग मौजूद रहे।